Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन को कुछ समय पहले ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था. अब दोनों स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी A54 5जी फोन Exynos 1380 प्रोसेसर A23  MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आता है. आइए इस खबर में फोन की कीमत, उपलब्धता और सभी स्पेसिफिकेशन की डिटेल जानते हैं.


Samsung Galaxy A34 और A54 5G की कीमत



  • सैमसंग गैलेक्सी A34 5G के 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. इसका 8GB के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपये में उपलब्ध है.

  • Samsung Galaxy A54 5G के 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है. वहीं, इसका 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 40,999 रुपये में उपलब्ध है. 


कहां से खरीदें ?


दोनों ही फोन Amazon.in, Flipkart, Samsung वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. सैमसंग ने 3000 रुपये के कैशबैक व 2500 रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर पेश किया है. हालांकि, यह लाभ सिर्फ फोन की प्री-बुकिंग करने वालों को मिलेगा. इतना ही नहीं, फोन के साथ कंपनी 5,999 रुपये की कीमत वाले Galaxy Buds Live महज 999 रुपये में दे रही है. 


Samsung Galaxy A54 5G के फीचर्स



  • डिस्प्ले : 6.4 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले

  • प्रोसेसर : Exynos 1380 प्रोसेसर

  • बैटरी और चार्जिंग : 5000mAh के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


Samsung Galaxy A54 5G में दी गई डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP OIS सपोर्ट के साथ, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


Samsung Galaxy A34 5G के फीचर्स



  • डिस्प्ले :  6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले

  • प्रोसेसर : MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर

  • बैटरी और चार्जिंग : 5000mAh के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी 120Hz है. इस फोन की स्टोरेज को भी 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP है OIS सपोर्ट के साथ, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा है. फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


Lava Yuva 2 Pro लॉन्च


Lava ने Lava Yuva 2 Pro लॉन्च किया था. यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसे लगभग हर कोई खरीद सकता है. इस स्मार्टफोन की सेल भी भारत में Amazon पर शुरू हो चुकी है. आप अब इस फोन को अमेजन से खरीद सकते हैं. Lava Yuva 2 Pro कम कीमत वाला एक एंट्री लेवल फोन है. अगर आप फोन ऑनलाइन नहीं खरीदना चाहते हैं तो यह ऑफलाइन स्टोर पर भी फोन मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ें - तस्वीर, वीडियो और टेक्स्ट से अलग अब आवाज को स्टेटस पर लगा सकेंगे, WhatsApp का नया फीचर ऐसे करेगा काम