नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने पिछले कुछ समय से मिड रेंज सेगमेंट में कई अच्छे स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारे है. अपनी Galaxy A सीरीज में कंपनी एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं Galaxy A41 के बारे में. इस फोन को अभी हाल ही में एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था.


सोर्स के मुताबिक नए Samsung Galaxy A41 को 4GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए फोन में MediaTek Helio P65 प्रोसेसर दिया जा सकता है. लेकिन इसमें कितना GB स्टोरेज मिलेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.लिस्टिंग के अनुसार, नया Galaxy A41 एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन में 5.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है. इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.कंपनी इस फोन को इस साल फरवरी के अंत तक या फिर मार्च महीने में पेश करेगी.


Samsung Galaxy A71 भारत में हुआ लॉन्च


हाल ही में Samsung  ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A71 को लॉन्च किया है. Galaxy A सीरीज का यह नया डिवाइस है, इससे पहले कंपनी पिछले साल Galaxy A70 को लॉन्च कर चुकी है, और नया डिवाइस इसका सक्सेसर माना है.


Samsung Galaxy A71 की कीमत


Samsung ने इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा है, और इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी है. यह फोन प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश सिल्वर और प्रिजम क्रश ब्लू कलर में उपलब्ध है. बिक्री के लिए यह फोन Samsung ओपेरा हाउस, samsung.com, रिटेल स्टोर्स और प्रमुख ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इस फोन की बिक्री 24 फरवरी से शुरू होगी. खास बाटी यह है कि इस फोन में सिर्फ एक ही वेरियंट मिलेगा.


Samsung Galaxy A71 के स्पेसिफिकेशंस


इस फोन में 6.7 इंच का इंफीनिटी-O डिस्प्ले लगा हैं जो AMOLED प्लस टेक्नॉलजी के साथ है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल किया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, वहीं पावर के लिए इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ है.


यह भी पढ़े 



Reliance Jio का new year 2020 प्लान हुआ बंद, अब पेश किया नया जबरदस्त प्लान