MediaTek प्रोसेसर के साथ आ सकता है Samsung का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत
Samsung Galaxy A सीरिज के तहत अपना नया स्मार्ट A41 को जल्द कर सकती है.
नई दिल्ली: मिड रेंज सेगमेंट में Samsung आये दिन नए स्मार्टफोन पेश कर रही है. अब कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A41 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन इस बार कंपनी इसमें MediaTek Helio P65 प्रोसेसर दे सकती है, यानी यह बजट सेगमेंट में आने वाला एक नया स्मार्टफोन होगा.
जानकारों की मानें तो कंपनी अपनी Galaxy A सीरीज को आगे बढ़ाने की तैयारी में है. फीचर्स की बात करें तो नए Samsung Galaxy A41 को 4GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए फोन में MediaTek Helio P65 प्रोसेसर दिया जा सकता है. लेकिन इसमें कितना GB स्टोरेज मिलेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
लिस्टिंग के अनुसार, नया Galaxy A41 एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन में 5.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है.
Samsung Galaxy M31 भारत में 25 फरवरी को होगा लॉन्च
5 फरवरी को Samsung अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M31 भारत में लॉन्च करने जा रही है. यह फोन Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट, ई कॉमर्स अमेज़न इंडिया और ऑफ लाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. इस फ़ोन के कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं. खास बात यह है कि इसके रियर में नया रेक्टैंग्युलर कैमरा सेटअप मिलेगा.
Galaxy M31 के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. इसके अलावा रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. नए Samsung Galaxy M31 में Infinity U कटआउट के साथ फुल HD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलेगा पावर के लिए इसमें 6,000 mAh की बैटरी मिलेगी, और यह इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट भी होगा.
नया Galaxy M31, कंपनी के Galaxy M30s का सक्सेसर माना जा रहा है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. इसमें दो वेरियंट मिलते हैं जोकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट के साथ आता है. इनकी कीमत क्रमशः 12999 रुपये और 14999 रुपये है.
यह भी पढ़े