Samsung ने बढ़ाई यूजर्स की टेंशन! इन 3 स्मार्टफोन में सिक्योरिटी सपोर्ट मिलना हुआ बंद
SamMobile के अनुसार, कंपनी ने गैलेक्सी डिवाइस के लिए जून 2024 सिक्योरिटी अपडेट किया था. इसके बाद कंपनी ने तीन मॉडल्स के लिए सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है.
Samsung Software Security Support: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी समय समय पर अपने पुराने मॉडल्स के लिए सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी सपोर्ट में बदलाव करती रहती है. इन्हीं में से एक Samsung भी है. कंपनी अपने तीन स्मार्टफोन मॉडल Galaxy A51 5G, Galaxy A41 और Galaxy M01 के लिए सपोर्ट बंद करने जा रही है. ये सभी स्मार्टफोन 4 साल से भी ज्यादा समय पहले लॉन्च हुए थे. बता दें कि सैमसंग अपने डिवाइस के लिए चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट जारी करती है. वहीं, कुछ मॉडल्स के लिए ये वैलिटिडी 5 साल के लिए सपोर्ट देती है.
SamMobile के अनुसार, कंपनी ने गैलेक्सी डिवाइस के लिए जून 2024 सिक्योरिटी अपडेट किया था. इसके बाद कंपनी ने तीन मॉडल्स के लिए सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है. इसमें Samsung Galaxy A51 5G, Galaxy A41 और Galaxy M01 शामिल हैं. तीनों स्मार्टफोन 2020 के मार्च से लेकर जून तक के बीच में लॉन्च हुए थे. ऐसे में इन सभी स्मार्टफोन्स को चार साल के लिए नियमित सिक्योरिटी अपडेट मिलना था. कंपनी ने तय सीमा खत्म करने के बाद इन स्मार्टफोन्स का सिक्योरिटी अपडेट बंद कर दिया है.
इस वजह से लिया गया फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A51 5G को Android OS अपग्रेड प्राप्त हुए थे. यह तीनों मॉडल्स Android 10 के साथ लॉन्च हुआ था. लेकिन अब ये Android 13 पर चल रहा है. वहीं, Galaxy A41 और Galaxy M01 को दो Android OS प्राप्त हुए थे. ये दोनों मॉडल्स भी Android 10 के साथ पेश किए गए थे. लेकिन अब ये Android 12 पर चल रहे हैं.
यूजर्स को नहीं होगी परेशानी
बता दें कि इन स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी अपडेट ना मिलने के बाद भी इसे चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि, सिक्योरिटी ना मिलने पर अटैकर्स के लिए कई तरह के सिक्योरिटी लूपहोल खुल जाते हैं. आगे अगर कोई गंभीर समस्या होती है तो कंपनी नए अपडेट दे सकती है, जिसकी संभावना कम जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
वॉइस पैक, प्रीमियम आउटफिट और बहुत कुछ... BGMI में हुई Ranveer Swag Crate की एंट्री