नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपनी A सीरीज में Galaxy A51 और Galaxy A71, 5G स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ बढ़िया परफॉरमेंस का भरोसा मिलता है. इससे पहले इन दोनों स्मार्टफोन के 4G वर्जन लॉन्च किये जा चुके हैं.


Samsung Galaxy A51 की  कीमत और  स्पेसिफिकेशन


नए Galaxy A51 की कीमत 500 डॉलर (करीब 38,000 रुपये) है. इस फोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड HD प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में  कंपनी ने अपना ही एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया है. पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है जोकि 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.


Samsung Galaxy A71 की  कीमत और  स्पेसिफिकेशन


Samsung Galaxy A71 की कीमत 600 डॉलर (करीब 45,000 रुपये) रखी है. इस फोन में 6.7 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ FHD प्लस डिस्प्ले लगा है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x240 पिक्सल है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल किये हैं. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में  ऑक्टा कोर चिपसेट दिया हैं. यह फोन 6GB/8GB रैम के ऑप्शन मिलते हैं.


इनसे होगा मुकाबला


इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन माना जा रहा है की जल्द ही इनकी बिक्री शुरू हो जायेगी. सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन का मुकाबला Realme X50 Pro 5G  और iQOO 3 5G स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. Realme X50 Pro की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है. जबकि iQOO 3 5G की कीमत 46,9990 रुपये है.


यह भी पढ़ें 



Lockdown में नेटफ्लिक्स का पेरेंट्स को 'स्पेशल गिफ्ट', जानें क्या है खास