Samsung Galaxy Buds Pro लॉन्च, Apple AirPods Pro से मिलते-जुलते हैं फीचर्स
सैमसंग के इवेंट में Galaxy Buds Pro को लॉन्च किया गया. Samsung Galaxy Buds Pro आपको अब तक का बेस्ट ऑडियो एक्सपीरिएंस देगा. हालांकि इसके काफी फीचर्स Apple AirPods Pro से मिलते-जुलते हैं.
आजकल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी फोन के अलावा हेडफोन और बड्स पर भी खबू फोकस कर रही हैं. 14 जनवरी को हुए Samsung Galaxy Unpacked 2021 इवेंट में सैमसंग ने Galaxy 21 सीरीज के तहत Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए. इसके साथ ही सैमसंग ने Galaxy Buds Pro भी लॉन्च किया.
Samsung Galaxy Buds Pro के स्पेसिफिकेशन्स Galaxy Buds Pro का चार्जिंग कवर और मैटेलिक डिजाइन काफी हद तक सैमसंग के पुराने इयरबड्स जैसा ही है. ये इयरबड्स और कान के बीच के स्पेस को कम करता है. जिसकी वजह से इन्हें पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती. इस बड में टू-वे स्पीकर का यूज किया है. कंपनी का कहना है कि इसमें 11mm का woofer bass के लिए और 6.5mm का tweeter पिच के लिए दिया गया है. कान को फुल कवर करने की वजह से ऐक्टिव नॉइज कैंसिलेशन भी काफी अच्छा है. बातचीत के वक्त Galaxy Buds Pro अपने आप एम्बिएंट साउंड को बढ़ा देगा और म्यूजिक के वॉल्यूम को कम कर देगा. इस तरह के इयरबड्स में ये टेक्नोनॉजी काफी कम होती है. आपको तीन माइक्रोफोन और एक वॉयस पिकअफ यूनिट मिलेगी, जिससे वॉयस और वीडियो कॉल में सामने वाले को काफी अच्छी आवाज सुनाई देती है.
Galaxy Buds Pro में विंड शील्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 360 ऑडियो Dolby Head Tracking technology दी गई है. अगर आप सैमसंग फोन या टेबलेट पर कोई वीडियो देखते वक्त सर घुमाएंगे तो वीडियो अपने आप रूक जाएगा. इसके अलावा ये Buds सैमसंग डिवाइसेस में ऑटोमेटिकली स्विच कर लेगा. नॉइज कैंसललिंग ऑन होने पर 5 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है और नॉइज कैंसललिंग ऑफ करने पर 8 घंटे की बैटरी मिलेगी.
खास बात ये है कि Samsung Galaxy Buds Pro में पसीने और पानी के लिए IPX7 की रेंटिग दी गई है. यानि वर्कआउट में निकलने वाले पसीने को ये झेल लेगा. ब्लैक, सिल्वर और पर्पल कलर में आप इसे खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy Buds Pro की कीमत 15,990 रुपये है.
Samsung Galaxy Buds Pro का डिज़ाइन और काफी फीचर्स Apple के AirPods Pro से मिलते-जुलते हैं. ऐसे में आपके पास दूसरा ऑप्शन Apple AirPods pro का भी है.
Apple AirPods Pro के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत Apple AirPods Pro में नॉएज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. इसे iOS 13.2 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाली डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. AirPods Pro में सिलिकॉन इयरटिप्स दिए गए हैं जो कानों में बेहतर तरीके से फिट होते हैं. इसमें आपको वेंट सिस्टम भी मिलेगा जिससे लंबे समय तक पहनने पर कानों में दर्द नहीं होगा. Apple AirPods Pro में Adaptive EQ भी दिया है. इसमें दिए गए ट्रांसपेरेंसी मोड को ऑन करने के बाद आप आस पास की नॉएज भी सुन पाएंगे.
Apple AirPods Pro में H11 चिप दिया गया है. बैटरी की बात करें तो यह 5 घंटे ज्यादा तक का बैकअप दे सकता है. साथ ही इसमें आपको वॉयस ऐक्टिवेटेड सीरी भी मिलेगी. आप सीरी से Hey Siri बोल कर कोई भी म्यूजिक प्ले या कॉलिंग कर सकते हैं. आपको इसमें ऑडियो शेयरिंग का फीचर भी मिलेगा. इससे आप एक साथ कई लोग गाने सुन सकते हैं या मूवी देख सकते हैं. भारत में इसकी कीमत 24,900 रुपये है.