Samsung Galaxy F04: अगर आप अपने लिए एक सस्ता और किफायती स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Samsung Galaxy F04 एक अच्छा स्मार्टफोन हो सकता है. दरअसल, इस स्मार्टफोन में आपको 5000mah की बड़ी बैटरी और 4GB की रैम मिलती है. कोरियन कंपनी सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को बीते दिनों लांच किया था. आज 12 बजे से इस स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू होने वाली है. आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी F04 की कीमत वैसे 9,499 रुपये है लेकिन आप इसे 2,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. दरअसल, इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है. यानि कुल मिलाकर आप सैमसंग के इस पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन को 9,499 रुपये की बजाय 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F04 में आपको 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ मिलती है जो 60hz के लिए रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio p35 चिपसेट पर काम करता है. कैमरा की बात करें तो इसमें आपको रियर साइड पर डुएल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल दूसरा सेंसर है. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी F04 में आपको 5000mah की बड़ी बैटरी 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. इस स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलेगा.
इन स्मार्टफोन पर भी मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आप मोटोरोला G62 5G स्मार्टफोन को 31% का डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर आपको 14,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. आप इंफिनिक्स हॉट 20 प्ले को 8,199 रुपये में अपना बना सकते हैं. इसके अलावा एप्पल आईफोन 14, रेडमी 10, पोको M4 प्रो आदि स्मार्टफोन पर भी शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
1 या 2... Google Pay पर कितनी UPI ID बना सकते हैं.. जानिए क्या है तरीका?