Samsung: सैमसंग ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एफ55 (Samsung Galaxy F55 5G) है. इस स्मार्टफोन की चर्चाएं पिछले काफी दिनों से की जा रही थी, लेकिन अब इसे आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है. आइए हम आपको सैमसंग के इस नए फोन के बारे में बताते हैं.


इस फोन के वेरिएंट्स और कीमत


सैमसंग ने अपने इस नए फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है.


इस फोन के दूसरे वेरिएंट की कीमत 8GB RAM और 256GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है.


इस फोन के तीसरे वेरिएंट की कीमत 12GB RAM और 256GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये है.


इस फोन के ऑफर्स


Samsung Galaxy F55 5G के सभी वेरिएंट पर कंपनी ने 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया है, जिसके लिए लोगों को HDFC Bank, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड के जरिए पेमेंट करना होगा.


इस फोन को फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ई-स्टोर पर आज शाम 7 बजे से बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है. अर्ली सेल के दौरान यूज़र्स को 1,999 रुपये में Samsung Galaxy Fit 3 या Samsung 45W चार्जिंग एडेप्टर को 499 रुपये में खरीद सकते हैं. यह ऑफर  31 मई तक उपलब्ध है.


इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स


डिस्प्ले: सैमसंग फोन में 6.7-inch sAMOLED स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा इसमें फुल एचडी प्लस (1080 × 2400) रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस और सेंटर्ड पंच होल नॉच दिए गए हैं.


कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसका दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 2MP के कैमरा सेंसर दिया गया है.


फ्रंट कैमरा: इस फोन के अगले हिस्से में कंपनी ने 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है.


प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 644 GPU के साथ आता है.


सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 पर रन करता है, जिसमें चार एंड्रॉयड वर्ज़न अपग्रेड आएंगे और 5 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का भी वादा किया गया है.


बैटरी: इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. हालांकि, इस फोन के साथ चार्जिंग एडेप्टर नहीं मिलता है. यह आपको अलग से खरीदना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें:  Jio सिम में कैसे सेट करें Caller Tune, जानें ये आसान तरीके और फ्री में सेट करें Jio Tune