Samsung जल्द लॉन्च करेगा एक खूबसूरत फोन, सेल्फी लवर्स की हो जाएगी मौज!
Samsung Galaxy Smartphones: सैमसंग अपने सेल्फी लवर्स वाले यूज़र्स के लिए एक खास फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस फोन में डिजाइन के साथ-साथ फ्रंट कैमरा फीचर भी शानदार हो सकता है.
Samsung Galaxy F55 5G: सैमसंग के इस स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन को गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे ऐसा लग रहा है कि इस फोन को कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है.
सैमसंग का नया स्मार्टफोन
गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि Samsung Galaxy F55 5G भारत और ग्लोबल मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुए फोन Samsung Galaxy M55 5G का एक रिब्रांडेड वर्ज़न होगा. सैमसंग के इस अपकमिंग एफ सीरीज फोन में प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा.
सैमसंग के इस फोन को गूगल प्ले कंसोल और BIS सर्टिफिकेशनस पर स्पॉट किया गया है. इन दोनों जगह से पता चला है कि सैमसंग के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC को शामिल किया जा सकता है कि, जिसके साथ 8GB RAM और Android 14 ओएस का सपोर्ट दिया जाएगा. इसके अलावा इस फोन की डिस्प्ले रेजॉल्यूशन 2400*1080 होगी. आइए हम आपको इस फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स बताते हैं.
संभावित स्पेसिफिकेशन्स की लिस्ट
डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है.
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
रैम और स्टोरेज: इस फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज होने की उम्मीद है.
रियर कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है. इस सेटअप का मुख्य कैमरा 50MP (OIS सपोर्ट के साथ), दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ और तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आ सकता है.
फ्रंट कैमरा: सैमसंग अपने इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का एक शानदार फ्रंट कैमरा दे सकती है, जो कई खास फीचर्स के साथ आएगा.
बैटरी: इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy S22 पर मिल रही बेस्ट डील, हजारों रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध