Smartphone: भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन की बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है. अब लोग काफी तेजी से नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें शानदार सेल्फी कैमरा और बेहतरीन फीचर्स मौजूद हों तो सैमसंग और मोटोरोला इस सेगमेंट में कई स्मार्टफोन्स ऑफर करते हैं. वहीं 30 हजार रुपये की रेंज में इन दोनों कंपनियों के शानदार स्मार्टफोन मौजूद हैं. सैमसंग गैलेक्सी एफ 55 5जी (Samsung Galaxy F55 5G) और मोटोराल एज 50 प्रो (Motorola Edge 50 Pro) स्मार्टफोन्स 30 हजार रुपये की रेंज में आते हैं.


कैमरा में अंतर


इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के कैमरा डिटेल्स के बारे में बताएं तो दोनों ही स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है. सैमसंग का स्मार्टफोन पोर्ट्रेट फोटोज लेने में एकपर्ट है. वहीं मोटोरोला के स्मार्टफोन में भी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. ये स्मार्टफोन ऑटोफोकस कैमरा क्वाड तकनीक के साथ आता है.




सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें एक फ्लैश भी मौजूद है. फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया हुआ है.


वहीं दूसरी तरफ मोटोरोला एज 50 प्रो में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल और एक 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया हुआ है.


डिस्प्ले किसका बेस्ट


अब इन दोनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड प्लस इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले प्रदान कराया गया है. वहीं ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. मोटोरोला स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच का 1.5के पीओएलईडी डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है जो 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.




रैम में कितना दम


सैमसंग स्मार्टफोन एफ 55 5जी में कंपनी ने 12जीबी तक रैम के साथ 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है. वहीं दूसरी तरफ मोटोरोला का स्मार्टफोन भी 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में उपलब्ध है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया हुआ है.


बैटरी


सैमसंग एफ55 5जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 45 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा मोटोरोला एज 50 प्रो स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी के साथ 125 वॉट का फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है. साथ ही मोटोरोला के फोन में 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Tech Tips: गूगल का ये फीचर आपको साइबर फ्रॉड से बचाने में करेगा मदद, जानें डिटेल्स