Samsung Galaxy M01s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इस फोन से होगी टक्कर
बजट सेगमेंट में Samsung ने अब अपना नया Galaxy M01s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस सेगमेंट में कई स्मार्टफोन पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं.
नई दिल्ली: Samsung ने अपनी M सीरीज में नया Galaxy M01s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है.यह बजट सेगमेंट में आया है. इस फ़ोन से पहले कंपनी इस M सीरिज में Galaxy M01 और M11 को उतार चुकी है. आइये जानते हैं इस बजट स्मार्टफोन में आपको क्या कुछ नया और खास मिलेगा.
नया Galaxy M01s, 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलेगा, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. इस फोन में लाइट ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन मिलेंगे. कंपनी ने इस फोन की सेल से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है.
Samsung Galaxy M01s में 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,280 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट दिया है. यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई कोर पर काम करेगा.पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और USB पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
फोटोग्राफी और विडियो के लिए Samsung ने नए Galaxy M01s में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है.जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. इसके अलवा सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
Redmi Note 8 से होगा मुकाबला
Samsung Galaxy M01s का मुकाबला,Redmi Note 8 से होगा, इस फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 10499 रुपये है. इसमें 6.39 -इंच IPS डिस्प्ले मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर मौजूद है. पावर के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी लगी है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं.
गिंबल कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 और X50 Pro भारत में हुए लॉन्च, फोटोग्राफी लवर्स को लुभाएंगे !