Samsung Galaxy M01s भारत में जल्द होगा लॉन्च, Realme के इस फोन को मिलेगी चुनौती
बजट सेगमेंट में अब samsung अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस फोन में लेटेस्ट फीचर्स को जगह मिलेगी.
नई दिल्ली: एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung अब अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. बजट सेगमेंट में Samsung ने A सीरिज और M सीरीज में कई शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करके चीनी मोबाइल कंपनियों को अच्छा ख़ास कॉम्पटीशन दिया है. आइये जानते हैं Samsung के इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में.
रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung बजट सेगमेंट में अपना स्मार्टफोन Galaxy M01s को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस फोन का मॉडल नंबर SM-M017F/DS है जोकि अब TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. जबकि इससे पहले नए Galaxy M01s को भारत की BIS सर्टिफिकेश साइट पर देखा गया था. आपको बता दें कि Samsung ने भारत में Galaxy M01 को 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, और अब इसके नए मॉडल के लॉन्च का इन्तजार किया जा रहा है.
माना जा रहा है कि नए Galaxy M01s में पावर के लिए 3900mAh बैटरी मिल सकती है, लेकिन इस फोन में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. सोर्स के मुताबिक कंपनी इस नए फोन को आने वाले कुछ दिनों में भारत में लॉन्च कर सकती है. हांलाकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Galaxy M01s में 32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल सकती है. यह फोन एंड्राइड 10 पर काम करेगा. लेकिन इसके प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.यह फोन ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.
Realme 5i से होगा मुकाबला
Realme 5i एक अच्छा एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. जबकि परफॉरमेंस के लिए इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है और पावर के लिए इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इतना ही नहीं, यह डिवाइस यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. Realme 5i के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें