नई दिल्ली: भारत में एंट्री लेवल सेगमेंट में Samsung अब अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M01s को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लगातार इस फोन से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं. नया Galaxy M01s कंपनी की M सीरीज में आएगा. कुछ दिन पहले यह स्मार्टफोन  गूगल प्ले कंसोल पर दिखाई दिया था.


लीक्स रिपोर्ट्स की माने तो नए Samsung Galaxy M01s में परफॉरमेंस के लिए MediaTek HT6739WW चिपसेट लगेगा. इसके अलावा इस फोन में 6.2 इंच का IPS LCD एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,480 पिक्सल होगा. इस फोन में 1GB रैम होगी, लेकिन इंटरनल स्टोरेज की जानकारी नहीं है. नया Samsung Galaxy A01 Core एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर काम करेगा. यह One UI 2.0 पर बेस्ड होगा.


पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी मिल सकती है, यह माइक्रो यूएसबी पोर्ट से लैस होगा. इसके अलावा सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी. माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को इस साल अगस्त में लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत 10 हजार रुपये के अन्दर होगी.


फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा  और में साथ में एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


इनसे होगा मुकाबला


बजट सेगमेंट में इस फोन का सीधा मुकाबला चीन की स्मार्टफोन कंपनी विवो, रेडमी और रियलमी से होगा. क्वालिटी के मामले में आज भी samsung के स्मार्टफोन सबसे बेस्ट माने जाते हैं. जबकि चीनी स्मार्टफोन की लाइफ बहुत ज्यादा नहीं होती. नए Galaxy M01 के आने के बाद बजट सेगमेंट में मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है.


यह भी पढ़ें 

गलत तरीके से स्मार्टफोन को Factory Reset करने से हो सकता है भारी नुकसान, जानें सही तरीके