Samsung Galaxy M05 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपना नया 5G फोन Samsung Galaxy M05 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने 64GB स्टोरेज के साथ ही 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. यह मॉडल सैमसंग की M-सीरीज का हिस्सा है और इसमें इस कीमत पर कई फीचर्स दिए गए हैं.
Samsung Galaxy M05 5G Specifications
इस फोन के स्पेक्स के बारे में बताएं तो Galaxy M05 में 6.7-इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले दी गई है. यह बड़ी स्क्रीन वीडियो देखने, गेम खेलने या सोशल मीडिया ब्राउज़िंग के लिए बेहतरीन है. वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसमें 50MP का वाइड-एंगल लेंस भी है जो F/1.8 अपर्चर के साथ आता है, जिससे कम रोशनी में भी स्पष्ट और डिटेल्ड तस्वीरें ली जा सकती हैं. साथ ही 2MP का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा भी है, जो तस्वीरों की स्पष्टता को बेहतर बनाता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
इसके अलावा ये फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है. पावर के लिए Galaxy M05 में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 25W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. Samsung Galaxy M05 5G में कंपनी ने 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज प्रदान कराई है. इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने इस फोन को मिंट ग्रीन कलर में उतारा है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy M05 5G की कीमत 7999 रुपये रखी है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसमें लोगों को कई अच्छे फीचर्स भी मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Samsung और OnePlus फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, ₹30,000 तक कम हुई कीमत