नई दिल्ली: Samsung ने भारत में पिछले कुछ समय से बजट स्मार्टफोन सेगमेंट कई अच्छे स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. भारत में कंपनी की M और A सीरीज काफी लोकप्रिय हो चुकी है. इन सीरीज के तहत अब कंपनी कई नए स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.


Samsung के Galaxy M10, Galaxy M10s, Galaxy M20 हुए बंद


मीडिया रिपोर्ट्स और हमारे सोर्स के मुताबिक Samsung ने Galaxy M10, Galaxy M10s, Galaxy M20 को बंद कर दिया है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अब ये तीनों स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं हैं, कंपनी ने अपनी साइट से इन्हें हटा दिया है. जिसका मतलब साफ़ है कि कंपनी ने इन्हें डिस्कंटिन्यू करने का फैसला कर लिया है. वैसे कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. आपको बता दें कि ये तीनों ही स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में उतारे गये थे.


इस समय कंपनी की साइट पर Galaxy M30, Galaxy M30s, Galaxy M21, और Galaxy M31 स्मार्टफोन लिस्टेड हैं, जिनकी कीमत 9,685 रुपये से शुरू होती है. बजट सेगमेंट में ये सभी स्मार्टफोन बेहद किफायती हैं और बेहतर परफॉरमेंस भी देते हैं.


अभी हाल ही में GST काउंसिल की बैठक में मोबाइल डिवाइसेज पर GST की दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया है. जिसके बाद सभी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा कर दिया है. Samsung ने भी GST बढ़ने के बाद अपने सभी मोबाइल फोन्स की कीमतों में बढोतरी कर दी हैं. कंपनी ने जिन मोबाइल फ़ोन को बंद किया है उनकी कीमत कम थी. GST के बाद उनकी कीमत बढ़ने से शायद सेल पर असर पड़ सकता था, हो सकता है यही सोचकर कंपनी ने उन्हें बंद करने का फैसला लिया हो.


कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगा है, ऐसे में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स पर स्टैंडर्ड वारंटी को 31 मई 2020 तक एक्सटेंड कर दिया गया है जिसका फायदा ग्राहकों को होगा. वारंटी केवल उन्हीं प्रोडक्ट्स पर लागू होगी जिनकी वारंटी 20 मार्च 2020 से 30 अप्रैल 2020 के बीच खत्म हो रही है.


यह भी पढ़ें 



वीडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं ये 5 स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से कम