Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy M13 की लीक फॉटो हुई वायरल, Features देख दंग हैं लोग!
Samsung Galaxy M13 के जल्द ही मार्केट में आने की कवायदें तेज हो गई हैं. लीक हुई फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है फोन में ट्रिपल कैमेरा सेटअप होगा. यहां जानें और क्या फीचर्स मिलने की है उम्मीद.
Samsung Galaxy M12 की पॉपुलेरिटी के बाद अब ब्रांड अपने नए Samsung Galaxy M13 को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि सैमसंग द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ लीक और रेंडर वेब पर सामने आए हैं. लेटेस्ट Samsung Galaxy M13 के हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर लीक हुए हैं.
रिपोर्ट सैमसंग के अपकमिंग बजट फोन के डिजाइन को दिखाती हैं और कलर ऑप्शन को भी शेयर करती हैं. फोटो में दिखाई गए Samsung Galaxy M13 सिल्वर/व्हाइट, पीच और डार्क ग्रीन कलर में है. ऑफिशियल रंगों के अलग-अलग नाम हो सकते हैं, लेकिन अभी जो फोटो लीक हुई हैं उनमें यहीं कलर उपलब्ध हैं.
Samsung Galaxy M13 रेंडर का खुलासा:
कलर के अलावा, लीक हुए हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में स्क्रीन के ऊपर एक वॉटरड्रॉप नॉच और एक सुंदर आकार की चिन होगी. डिवाइस के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्लैश के साथ बाईं ओर कैमरा सेटअप है. नीचे की तरफ सैमसंग का लोगो भी है.
फोन में वॉल्यूम कंट्रोल और दायीं तरफ पावर बटन है. पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. बैक पॉली कार्बोनेट से बना होगा. बैक पैनल पर टेक्सचर्ड पैटर्न भी है. हैंडसेट को हाल ही में एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी दिखाया गया था.
Samsung Galaxy M13 में हो सकती हैं ये स्पेसिफिकेशन:
सैमसंग गैलेक्सी M13 में 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले होने की अफवाह है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरे हैं जिनमें से प्राइमरी 50 MP लेंस हो सकता है. अन्य दो कैमरे अल्ट्रावाइड और डेप्थ/मैक्रो शूटर हो सकते हैं. फोन में 5,000 mAh की बैटरी होने की अफवाह है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन संभवतः एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ शिप होगा. ऐसी अफवाहें भी उड़ रही हैं कि फोन का एक और 5G वैरिएंट हो सकता है, लेकिन हम अभी इसके बारे में सुनिश्चित नहीं हैं.