Samsung Galaxy M14: लॉन्च से पहले कंपनी ने रिवील की इस 5G फोन की कीमत, मिलेगा 50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी
Samsung Galaxy M14: कल सैमसंग, Galaxy M14 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगा. स्मार्टफोन को कंपनी ने अमेजन पर लिस्ट कर दिया है और कीमत भी रिवील कर दी है. जानिए किस कीमत पर आप इसे खरीद पाएंगे.
Samsung Galaxy M14 Launch: फरवरी में गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च करने के बाद अब सैमसंग कल बाजार में एक सस्ता 5G फोन लॉन्च करने वाली है. रियर साइड से इस मोबाइल फोन का डिजाइन गैलेक्सी S23 सीरीज की तरह ही होगा और इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. कंपनी के अन्य एम सीरीज के स्मार्टफोन की तरह ही गैलेक्सी M14 भी केवल अमेजन से ही खरीदा जा सकेगा. जानिए मोबाइल फोन को आप किस कीमत पर खरीद पाएंगे और इसमें क्या स्पेक्स मिलेंगे.
इतनी है कीमत
स्मार्टफोन कंपनियों ने आजकल एक नया ट्रेंड शुरू किया है जहां वे स्मार्टफोन की कीमत के कुछ अक्सर लॉन्च से पहले ही रिवील कर देते हैं. ऐसा ही कुछ सैमसंग ने भी गैलेक्सी m14 5G स्मार्टफोन के साथ किया है. कंपनी ने अमेजन पर मोबाइल को लिस्ट किया है जहां इस स्मार्टफोन की कीमत के शुरुआती अक्सर कंपनी ने दिखाएं हैं और ये 13 हजार को डिनोट करते हैं. यानि ये मोबाइल फोन 13,000 रुपये में लॉन्च होगा. हो सकता है इसकी कीमत 13,999 रुपये हो.
बात अगर स्पेसिफिकेशन की करें तो इस बजट के अंदर मोबाइल फोन में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करेगा. मोबाइल फोन में आपको 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. अभी कंपनी ने स्मार्टफोन के सभी स्पेक्स शेयर नहीं किए हैं. कल इन सभी से पर्दा उठ जाएगा. सैमसंग का नया फोन गैलेक्सी F14 के मुकाबले सस्ता है. फिलहाल Galaxy F14 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 14,490 रुपये में बेचा जा रहा है.
इसी बजट में मिल जाएगा ये 5G फोन
अगर आप 12,000 रुपये के बजट में अपने लिए नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो vivo T2x 5G एक बढ़िया ऑप्शन है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसकी सेल 18 अप्रैल से शुरू होगी. मोबाइल फोन के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. इसमें आपको 5,000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है.
यह भी पढें: Air Conditioner: दुनिया का पहला AC किसने बनाया? ये आज के एसी जैसा बिलकुल नही था, साइज आपको चौंका देगा