नई दिल्ली: कुछ समय पहले स्मार्टफोन्स पर GST दर 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया था जिसकी वजह से स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने सभी स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा कर दिया. हालांकि Samsung ने अपने ग्राहकों को फायदा देने के लिए Galaxy M21 कीमत में कटौती कर दी गई है, जिसमें सीधा फायदा ग्राहकों को होगा.


Galaxy M21 की नई कीमत


Samsung ने Galaxy M21 की कीमत में 1,023 रुपये की कटौती की है. ऐसे में अब Galaxy M21 के 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,199 रुपये हो गई, नई कीमतें आप Samsung इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते हैं.


डिस्प्ले


बात फीचर्स की करें तो नए Samsung Galaxy M21 में 6.4 फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-यू sAMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है. यह डिस्प्ले शानदार ब्राइटनेस और रिच कलर्स के साथ आता है जिसकी वजह से इस पर विडियो, गेम्स और फोटो देकते समय बेहतर अनुभव होता है.


कैमरा


फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का मिलेगा जबकि 8 मेगापिक्लस का दूसरा सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए यह फ़ोन एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है.


परफॉरमेंस


परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर दिया है. जबकि पावर के लिए फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है. जोकि फुल चार्ज पर दो दिन (स्टैण्डर्ड यूज) आराम से चलती है.


यह भी पढ़ें 



Samsung Galaxy M01 जल्द हो सकता है लॉन्च, बजट सेगमेंट में होगा तगड़ा मुकाबला