नई दिल्ली: बजट सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अब अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M21 को लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन का ग्लोबल लॉन्च 16 मार्च को करेगी.
Galaxy M21 के संभावित स्पेसिफिकेशन
लॉन्च से पहले Galaxy M21 के कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक, इस नए स्मार्टफोन में दमदार 6,000mAh की बैटरी लगी है जोकि मौजूदा M31 और M30s को भी पावर देती है.
इसके अलावा फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जबकि इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. परफॉर्मेंस के लिए Exynos 9611 चिपसेट और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है. इस फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है.
क्या होगी Galaxy M21 की कीमत?
माना जा रहा है कि नए Galaxy M21 की संभावित कीमत 15 हजार के भीतर हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल कंपनी ने Galaxy M30 को भारत में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Galaxy M30s की कीमत और स्पेसिफिकेशन
अभी हाल ही में कंपनी ने Galaxy M30s की कीमत में कटौती कर दी है, अब यह फोन 12,999 रुपये में उपलब्ध है. परफॉरमेंस के लिए इसमें नया ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 चिपसेट दिया है. यह फोन वन यूआई और एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इस फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे इस पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियोज देख सकते हैं. इसके अलावा ये फोन 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. इस फोन में 6000mAh की हैवी बैटरी लगी है जोकि इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है. रेगुलर इस्तेमाल के बाद भी यह फोन दो दिन तक आराम से चल जाता है.
यह भी पढ़े