नई दिल्ली: स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Samsung ने मिड रेंज सेगमेंट में अपनी M सीरिज का नया स्मार्टफोन Galaxy M31 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन में बड़ी बैटरी और कैमरा सेटअप इसकी खूबियां हैं. यह अपने पिछले M30 का सक्सेसर माना जा रहा है. आइये जानते हैं क्या कुछ ख़ास और नया है M31 में.


कीमत और वेरिएंट


नया Galaxy M31, दो स्टोरेज ऑप्शन के पेश किया गया है. यह फोन ऑशन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसके 6GB रैम +64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है जबकि इसके 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी है.


 Samsung Galaxy M31 के फीचर्स


नए Galaxy M31 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल).इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इसमें कंपनी ने अपना खुद का ऑक्टा कोर Exynos 9611 चिपसेट दिया है.यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है.


Samsung Galaxy M31 का कैमरा सेटअप  


इस नए फोन के कैमरा सेक्शन पर काफी ध्यान दिया है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर+8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस+ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर+5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं. इतना ही नहीं सेल्फी लवर्स को भी यह फोन काफी पसंद आ सकता है, इसमें अब 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.


 कनेक्टिविटी फीचर्स


कनेक्टिविटी के इस फ़ोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे फीचर्स दिए गये हैं. कुल मिलकर यह फ़ोन अब पहले से ज्यादा बेहतर और दमदार हुआ है.


यह भी पढ़े  



iQOO 3 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, प्रीमियम डिजाइन के साथ इसमें है पावरफुल प्रोसेसर