नई दिल्ली: Samsung का नया Galaxy M31s स्मार्टफोन अभी हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है.यह फोन मौजूदा Galaxy M31 का अपग्रेडेड वर्जन है. इस फोन की पहली सेल आज से (6 अगस्त) से शुरू हो गई है. अगर आप नए Galaxy M31s को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें. कीमत नए Samsung Galaxy M31s में दो वेरिएंट मिलते हैं. इसके 6 GB+128 GB वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये है जबकि इसके 8 GB+128 GB वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये रखी है. इस फोन को अमेजन इंडिया, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर और से शुरू होगी. स्पेसिफिकेशन नए Galaxy M31s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले लगाया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Samsung एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर दिया है जोकि 2.3 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड से लैस है. इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग से लैस है. इस फोन के साथ 25W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. यह फोन 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/A-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस है. कैमरा फोटोग्राफी के लिए नए Galaxy M31s के रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस , तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. [mb]1596634200[/mb] इनसे है मुकाबला नए Samsung Galaxy M31s का सीधा मुकाबला Poco X2 और Realme X2 जैसे स्मार्टफोन से होगा. Poco X2 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है, इसमें इस कीमत में इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है. पावर के लिए इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. [mb]1597139117[/mb] वहीं बात Realme X2 की करें तो इसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया है. यह फोन 6.4 इंच का डिस्प्ले लगा है. फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W SuperVooC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह भी पढ़ें इन ऑफर्स के साथ सेल में मिल रहा है Realme 6i, इस फोन को देता है टक्कर