Samsung Galaxy M34 5G: 5000 mAh की बैटरी और तीन कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा ये फोन, इतनी हो सकती है कीमत
Samsung Galaxy M34 5G: सैमसंग अपनी M सीरीज को एक्सपैंड करते हुए जल्द Samsung Galaxy M34 5G को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने फोन को अमेजन पर टीज करना शुरू कर दिया है.
Samsung Galaxy M34 5G: कोरियन कंपनी सैमसंग M सीरीज को एक्सपैंड करते हुए एक मिड रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन को कंपनी ने अमेजन पर टीज करना शुरू कर दिया है जिसका मतलब है ये कि ये फोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है. स्मार्टफोन के टीजर से पता चलता है कि फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप LED लाइट के साथ मिलेगा. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी कंपनी देगी.
एक फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव से सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल्स शेयर की हैं. जानिए फोन में क्या-कुछ मिलेगा और कितनी हो सकती है कीमत.
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
टिपस्टर की माने तो फोन में 6.6 इंच की FHD+ sAmoled डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोन MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट, एंड्रॉइड 13 और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 48MP+8MP+5MP के तीन कैमरा होंगे. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13Mp का कैमरा मिल सकता है.
कीमत की बात करें तो क्योकि सैमसंग M सीरीज के सभी मॉडल्स को बजट रेंज में लॉन्च करती है, ऐसे में नए फोन की कीमत भी 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको और इंतज़ार करना होगा.
3 जुलाई को लॉन्च होगी ये सीरीज
मोटोरोला 3 जुलाई को भारत में Motorola Razr 40 सीरीज को लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिसमें Motorola Razr 40 और 40 Ultra शामिल है. कंपनी ने दावा किया है वह इस सीरीज के तहत सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी साथ ही सबसे बड़ी कवर डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन भो देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सस्ते में iPhone को अपना बनाने का मौका, यहां 12, 13 और 14 Pro पर मिल रहा अच्छा डिस्काउंट