Samsung Galaxy M34 Price in india: कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन को आप अमेजन और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन में 6000 एमएएच की बैटरी, 6.5 इंच की डिस्प्ले, 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. Samsung Galaxy M34 को आप आज दोपहर 3 बजे से प्री-आर्डर कर पाएंगे. स्मार्टफोन की सेल 16 जुलाई से शुरू होगी.
इतनी है कीमत
कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M34 5G की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है और फोन 3 कलर ऑप्शन में आता है जिसमें प्रिज्म सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और वॉटरफॉल ब्लू शामिल है.
स्पेक्स
Samsung Galaxy M34 में 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आती है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा,8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 6/128GB और 8/128GB शामिल है. स्मार्टफोन Exynos 1280 SoC के साथ आता है. मोबाइल फोन को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसमें आपको 6000mAh की बैटरी है 25W के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.
ओप्पो लॉन्च करेगी 3 नए स्मार्टफोन
10 जुलाई को भारत में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो 3 नए स्मार्टफोन Oppo Reno 10 Series के तहत लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 pro और Oppo Reno 10 Pro plus स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. बेस वेरिएंट के अलावा दोनों मॉडल की कीमत लीक हो चुकी है. लीक्स के मुताबिक, Oppo Reno 10 pro और Oppo Reno 10 Pro plus की कीमत क्रमश: 40,999 और 54,999 रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ट्विटर पर तो ठीक लेकिन क्या Threads में भी कुछ लिखने पर ये ट्वीट बोला जाएगा? जवाब ये रहा