नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अब अपनी M सीरिज में नया Galaxy M51 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सोर्स के मुताबिक नया फोन अगले महीने के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा. लगातार इस नए स्मार्टफोन को लेकर खबरें आ रही है. इस फोन का सबसे बड़ा फीचर इसकी 7,000mAh की बैटरी होगी. आइये जानते हैं इसके संभावित फीचर्स के बारे में. माना जा रहा है कि नए Galaxy M51 की कीमत 25 से 30 हजार के बीच हो सकती है. Samsung Galaxy M51 का मुकाबला Oppo से होगा. कुछ लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Galaxy M51 में 6.5 इंच के फुल HD Plus डिस्प्ले मिल सकता है. यह एक पंच होल एमोलेड डिस्प्ले पैनल होगा. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर रियर पैनल पर लगा होगा. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा होगा. [mb]1597902715[/mb] परफॉरमेंस के लिए Galaxy M51 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट मिल सकता है. कंपनी इस फोन को 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इस फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. फोन को चार्ज करने के लिए 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करेगा. Oppo Reno 4 Pro से होगा मुकाबला Oppo Reno 4 Pro के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,990 रुपये. Reno 4 Pro me फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले लगा है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. [mb]1596728091[/mb] प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में इसमें क्वॉलकॉम 720G स्नैपड्रैगन प्रोससर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है.पावर के लिए इस फोन में 65W SuperVOOC 2.0 चार्जिंग से लैस 4000mAh की बैटरी लगी है.कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1,यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा दी गई है. यह भी पढ़ें 108 मेगापिक्सल के बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन शाओमी लॉन्च करने जा रही है