नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अब अपनी M सीरिज में नया Galaxy M51 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सोर्स के मुताबिक नया फोन अगले महीने के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा. लगातार इस नए स्मार्टफोन को लेकर खबरें आ रही है. इस फोन का सबसे बड़ा फीचर इसकी 7,000mAh की बैटरी होगी. आइये जानते हैं इसके संभावित फीचर्स के बारे में.

माना जा रहा है कि नए Galaxy M51 की कीमत 25 से 30 हजार के बीच हो सकती है. Samsung Galaxy M51 का मुकाबला  Oppo से होगा. कुछ लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Galaxy M51 में 6.5 इंच के फुल HD Plus डिस्प्ले मिल सकता है. यह एक पंच होल एमोलेड डिस्प्ले पैनल होगा.

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर रियर पैनल पर लगा होगा. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा होगा.

Samsung Galaxy M51 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट10 September, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)162.6 x 77.5 x 8.5 mm
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)7000 mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सNA
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपSuper AMOLED
साइज6.7 inches
रेसॉल्यूशन1080 x 2340 pixels
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 3
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, One UI 2.0
प्रोसेसरOcta-core (2x2.2 GHz Kryo 470 Gold & 6x1.8 GHz Kryo 470 Silver)
चिपसैटQualcomm SDM730 Snapdragon 730
जीपीयूAdreno 618
मैमोरी
रैम6GB,
इंटरनल स्टोरेज64GB, 128GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSDXC (uses shared SIM slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा64MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा32 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30fps, 1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11
ब्लूटूथYes, 5.1
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

परफॉरमेंस के लिए Galaxy M51 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट मिल सकता है. कंपनी इस फोन को 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट  में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इस फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. फोन को चार्ज करने के लिए 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करेगा.

Oppo Reno 4 Pro से होगा मुकाबला

Oppo Reno 4 Pro के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,990 रुपये. Reno 4 Pro me फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले लगा है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

₹ 34990

oppo Reno 4 Pro Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट31st July 2020
भारत में लॉन्च31st July 2020
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)160.20 x 73.20 x 7.70
वजन (ग्राम)161.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सStarry Night, Silky White
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपTouchscreen
साइज6.50
रेसॉल्यूशन1080x2400 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरNA
चिपसैटQualcomm Snapdragon 720G
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम8GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel (1.7-micron) + 8-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा32-megapixel (f/2.4)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनyes
ब्लूटूथYes, v 5.10
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबीType C
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में इसमें क्वॉलकॉम 720G स्नैपड्रैगन प्रोससर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है.पावर के लिए इस फोन में 65W SuperVOOC 2.0 चार्जिंग से लैस 4000mAh की बैटरी लगी है.कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1,यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा दी गई है.

यह भी पढ़ें 

108 मेगापिक्सल के बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन शाओमी लॉन्च करने जा रही है