Samsung Galaxy M53 के भारत में लॉन्च की तारीख फाइनल, जानिए कब और किन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
गैलेक्सी M53 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है, आने वाले सैमसंग फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता है.

सैमसंग ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपने नए गैलेक्सी एम53 से पर्दा उठाया और अब वह इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी द्वारा गैलेक्सी M33 डिवाइस को 20,000 रुपये से कम में लॉन्च करने के कुछ ही हफ्तों बाद यह घोषणा की गई। पिछले महीने, ब्रांड ने कई गैलेक्सी ए सीरीज़ के फोन को अनवील किया और ऐसा लगता है कि सैमसंग अप्रैल में गैलेक्सी एम सीरीज़ पर फोकस कर रहा है। यहां बताया गया है कि भारत में आने वाले गैलेक्सी M53 की कीमत कितनी हो सकती है.
Samsung Galaxy M53 की कितनी हो सकती है कीमत
उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी और गैलेक्सी ए73 के बीच गैलेक्सी एम53 को जगह देगा। इसकी कीमत 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। आने वाले फोन में A53 की तुलना में थोड़ा बेहतर स्पेक्स है, इसलिए इसकी कीमत इस गैलेक्सी A सीरीज से ज्यादा हो सकती है, जो 34,499 रुपये में बिक रहा है। सैमसंग गैलेक्सी ए73 5जी की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है. आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी M52 को देश में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
22 अप्रैल को होगा लॉन्च
गैलेक्सी M53 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है, आने वाले सैमसंग फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता है. डिवाइस 6.7 इंच की स्क्रीन से लैस है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन पर काम करता है. इसमें एक सुपर AMOLED प्लस पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट है. इस फोन को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अपनी प्रोफाइल के लिए कैसे बना सकते हैं व्हाट्सऐप QR कोड, ये रहा पूरा प्रोसेस
यह भी पढ़ें: कहीं आपका व्हाट्सऐप वेब क्यूआर कोड तो नहीं कर लिया हैक, ऐसे करें चेक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

