Samsung Galaxy M53 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह 29 अप्रैल से Amazon और Samsung.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है, फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रीन में लॉन्च किया गया है.


सैमसंग गैलेक्सी M53 5G को गैलेक्सी M52 5G को सक्सेस के बाद लाया गया है, जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. नए लॉन्च किए गए सैमसंग डिवाइस की कुछ खास फीचर्स में सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट, एंड्रॉयड 12, 108-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सिस्टम और बहुत कुछ शामिल हैं.


डिस्प्ले: इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED इन्फिनिटी-O डिस्प्ले, बैक और फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है.


फ्रंट और रियर कैमरा: फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक 108-मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर शामिल है जिसमें 8-मेगापिक्सेल सेंसर और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


बैटरी: फोन को पावर बैकअप देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह 25 वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. आपको बता दें कि इस फोन के साथ भी बॉक्स में चार्जर नहीं मिल रहा है.


सॉफ्टवेयर: यह गूगल के एंड्रॉयड 12 बेस्ड UI 4.2 पर काम करता है. कंपनी इसके साथ 2 साल तक का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट देगी. 


रैम और स्टोरेज: इसमें 6 जीबी और 8 जीबी की रैम का ऑप्शन है. दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी की है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB (1024GB) तक बढ़ाया जा सकता है. 


कीमत: इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 23999 रुपये है और 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 25999 रुपये है. 


यह भी पढ़ें: Truecaller: अब ट्रूकॉलर पर नहीं कर पाएंगे फ्री कॉल रिकॉर्डिंग! और इसके पीछे की वजह है गूगल


यह भी पढ़ें: Telegram New Features: व्हाट्सऐप को टक्कर देने टेलिग्राम लाया कई कमाल के फीचर्स, खुद डिलीट हो जाएगी चैट