50MP Front Camera Phone: सैमसंग भारत में लगातार नए फोन लॉन्च करते रहता हैं. सैमसंग के ये फोन्स अलग-अलग प्राइज रेंज में होते हैं. आज यानी 23 सितंबर 2024 को सैमसंग ने भारत में एक और नया फोन लॉन्च किया है, जो मिड-रेंज प्राइज कैटिगरी में आता है.


सैमसंग का नया मिडरेंज फोन लॉन्च


इस फोन का नाम Samsung Galaxy M55s 5G है, जो सैमसंग के एक पुराने फोन Samsung Galaxy M55 5G का एक अपग्रेड वर्ज़न है. आइए हम आपको सैमसंग गैलेक्सी के इस नए 5जी फोन के बारे में बताते हैं.


इस फोन में होल-पंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो चारों साइड्स पर स्लिम बेजल्स के साथ आता है. फोन में एक डेडिकेटेड नाइटोग्राफी कैमरा मोड भी दिया गया है. कंपनी ने इस फोन को दो शानदार कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. 


Samsung Galaxy M55s 5G के स्पेसिफिकेशन्स


डिस्प्ले:



  • 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन

  • Full HD+ रिज़ॉल्यूशन (2400×1080 पिक्सल)

  • 120Hz रिफ्रेश रेट

  • 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस


प्रोसेसर:



  • Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1

  • Adreno 644 GPU


सॉफ्टवेयर:



  • OneUI 6.1 (Android 14 पर आधारित)


रैम और स्टोरेज:



  • 8GB+128GB

  • 8GB+256GB

  • 12GB+256GB

  • माइक्रोएसडी के जरिए एक्सपैंडेबल


रियर कैमरा:



  • 50MP f/1.8 प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ)

  • 8MP f/2.2 अल्ट्रावाइड लेंस

  • 2MP f/2.4 मैक्रो लेंस

  • 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग


फ्रंट कैमरा:



  • 50MP, f/2.4 सेंसर


बैटरी और चार्जिंग:



  • 5000mAh

  • 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग


कनेक्टिविटी:



  • ड्यूल सिम

  • 5G, 4G LTE

  • WiFi 6

  • Bluetooth 5.2

  • GPS


अन्य फीचर्स:



  • स्टीरियो स्पीकर्स

  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर

  • Samsung Knox Vault


डायमेंशन्स और वजन:



  • 163.9 x 76.5 x 7.8 मिमी

  • 180 ग्राम


इस फोन की कीमत और लॉन्च ऑफर्स


Samsung Galaxy M55s 5G की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 8GB+128GB वेरिएंट मिलता है. इस फोन के दो और वेरिएंट्स हैं, जिनमें 8GB+256GB और 12GB+256GB शामिल हैं, लेकिन कंपनी ने इन दो वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है.


इस फोन की बिक्री 26 सितंबर से अमेज़न, सैमसंग इंडिया के प्लेटफॉर्म, सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य रिटेल पार्टनर्स के स्टोर्स पर की जाएगी. सैमसंग इस फोन पर सीमित समय के लिए 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है. हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको SBI credit cards के जरिए पेमेंट करनी होगी.


इसके अलावा अगर आप अमेज़न के प्राइम मेंबर हैं तो आप अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale 2024) में कुछ ऑफर्स के साथ इस फोन को खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Smartphones under 5000: सबसे कम कीमत वाले ये बढ़िया स्मार्टफोन, Diwali Sale में मिलेंगे और भी सस्ते!