नई दिल्ली: Samsung के नए स्मार्टफोन Galaxy S10 Lite की बिक्री आज से (3 फरवरी) शुरू हो गई है. यह फोन सभी बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है. ग्राहकों को इस फोन की खरीददारी करने पर आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. Galaxy S10 Lite के 6 GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये और इसके 8GB रैम और 128GB रैम की कीमत 40,999 रुपये है. इस फोन की खरीदारी करने पर कई अच्छे ऑफर्स मिलेंगे. कंपनी ने इस फोन को जनवरी में पेश किया था.


इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, इसमें प्रमुख कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो  f/2.0 अपर्चर के साथ है, जबकि दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ है तो वहीं तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.


फोन में 6.7 इंच Full HD+, सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया है. डिस्प्ले क्वालिटी देती है, और नए Galaxy S10 Lite  में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है. इसका डिस्प्ले काफी रिच और ब्राइट है, विडियो, फोटो और गेम्स खेलते समय वाकई मज़ा आता है.


नया Galaxy S10 Lite, कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जोकि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है. वहीं इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 मिलेगा. इसके अलावा यह फोन 8 जीबी रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है


इस फोन में पावर के लिए 4500mAh की बड़ी बैटरी लगी है जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन के साथ 25 वॉट का फास्ट चार्जर मिलता है. कंपनी का दावा है यह बैटरी दो दिन तक चलती है. सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जो काफी फ़ास्ट काम करता है.