एक्सप्लोरर
आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy S10 Lite, जानिए क्या होगा इस फोन में खास
आज Samsung Galaxy S10 Lite लॉन्च होगा. ऐसे में आइए जान लेते हैं कि आखिर इस फोन में क्या-क्या खास होगा.
![आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy S10 Lite, जानिए क्या होगा इस फोन में खास Samsung Galaxy S10 Lite to launch today know everything आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy S10 Lite, जानिए क्या होगा इस फोन में खास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/23064634/samsung.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सैमसंग आज भारतीय बाजार में अपने अगले प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S10 लाइट को लॉन्च करेगी. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसे गैलेक्सी नोट10 लाइट स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था. भारत में इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा.
हाल ही में फ्लिपकार्ट ने फोन का टीजर पेज जारी किया, जिसमें इंडियन वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई. फोन मे 6.70 इंच का फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, इंफिनिटी-ओ टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. फोन में नोट 10 लाइट की तरह ही पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके सुपर स्टडी OIS मोड की बदौलत इसमें बेहतरीन वीडियोग्राफी की जा सकेगी.
वहीं, इसके मैक्रो लेंस से 4 सेमी. की दूरी से भी चींटी जितने छोटे ऑब्जेक्ट की क्रिस्टल क्लियर फोटो खींच सकेंगे. फोन में स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें हैवी गेम भी आराम से चल सकेंगे. फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट उतारा जाएगा.
हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 1000 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल नैनो सिम की सुविधा मिलेगी. इसमें एक्सीरेलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, कंपास, मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेंगे. सेफ्टी के लिए इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिलेगा. फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला 4500 एमएएच बैटरी मिलेगी. फुल चार्जिंग में इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी. वहीं 30 मिनट की चार्जिंग में इसमें दिनभर का बैकअप मिलेगा. इसमें सैमसंग-पे समेत कई ऐप प्री-लोडेड मिलेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)