नई दिल्ली: Samsung अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S20+ का BTS Edition और Buds+ BTS Edition भारत में लॉन्च किये हैं, इन दोनों डिवाइसेस को पर्पल कलर में पेश किया है, साथ ही इनके बॉक्स पर भी BTS Edition का logo देखने को मिलेगा. ग्राहक Galaxy S20+ और Buds+ BTS Edition को एक जुलाई से प्री-बुक कर सकते हैं. आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास है इनमें.


Galaxy S20+ BTS Edition की कीमत 


Samsung ने नए Galaxy S20+ BTS Edition की कीमत 87,999 रुपये रखी है. जबकि Buds+ BTS Edition की कीमत 14,990 रुपये रखी है. इसके अलावा Galaxy S20 अल्ट्रा के क्लाउड व्हाइट कलर वेरिएंट को 97,999 रुपये में उतारा है. Galaxy S20+ BTS Edition और Galaxy S20 की प्री-बुकिंग आज से (1 जुलाई) जुलाई से शुरू हो गई है और यह 9 जुलाई तक ही चलेगी, ऐसे में अगर आप इस डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं जल्दी करें.


Galaxy S20+ BTS Edition, Galaxy S20 अल्ट्रा और Buds+ईयरफोन के क्लाउड व्हाइट कलर वेरिएंट को कंपनी के आधिकारिक स्टोर और वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 10 जुलाई से इन डिवाइस की बिक्री शुरू होगी.


जानकारी के लिए बता दें कि BTS Edition वाले डिवाइस में BTS बैंड की थीम, वॉलपेपर और रिंगटोन जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा ग्राहकों के लिए इन डिवाइस के बॉक्स में स्टिकर्स और फोटो कार्ड भी ऑफर किये जा रहे हैं. खास बात यह है कि इनके फीचर्स वही हैं जो मौजूदा Galaxy S20+ में देखने को मिलते हैं.


इनसे होगा मुकाबला


Galaxy S20+ BTS Edition के लिए फ़िलहाल ऐसा कोई स्मार्टफोन बाजार में तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके नॉर्मल मॉडल का मुकाबला OnePlus 8 Pro से होगा. भारत में OnePlus 8 Pro की कीमत 54999 रुपये (8GB+128GB) और 59999 रुपये (12GB+256GB) है. इस फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप (48+48+8+5MP) दिया है. फोन में 4,510mAh की बैटरी दी गई है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है.


 यह भी पढ़ें



सेल में Redmi Note 9 Pro Max पर मिल रहा शानदार ऑफर, Honor 9A से होगी टक्कर