सैमसंग ने अपनी S Series का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 FE 2022 है. यह पुराने मॉडल के मुकाबले सस्ते में लॉन्च किया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलिड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. 


फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


फोन गूगल के एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 128 GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. फोन 5जी कनेक्टिविटी के सात आता है. वहीं इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. फोन 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.  इसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है. यह वायरलैस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. फोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.


कीमत की बात करें तो साउथ कोरिया में इसके 6 जीबी वैरिएंट की कीमत 699,600 KRW (करीब 43600 रुपये) है. फोन को क्लाउड व्हाइट, क्लाउड लेवेंडर और क्लाउड नेवी कलर में खरीदा जा सकता है. भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. वहीं भारत में अभी Samsung galaxy S20 FE 5G को मार्च 2021 में 55999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. 


यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ये सेटिंग करने के बाद व्हाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर और टेलीग्राम नहीं करेंगे डिस्टर्ब, ये रहा पूरा प्रोसेस


ह भी पढ़ें: यहां से रेलवे टिकट बुक करने के 30 दिन बाद तक दे सकते हैं पैसे, नहीं लगेगा कोई चार्ज