भारत में अगले सप्ताह लॉन्च होगा Samsung Galaxy S20 FE का 5G वेरिएंट, वनप्लस से होगा मुकाबला
सैमसंग ने 2020 में Galaxy S20 FE को भारत में लॉन्च किया था. अब इसके 5G वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं.
Samsung अगले सप्ताह में अपने शानदार स्मार्टफोन Galaxy S20 FE को भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी इस फोन को पहले ही लॉन्च कर चुकी है अब इसका 5G वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई. इस फोन के स्पेसिफिकेशन को देखें, तो गैलेक्सी एस20 AFE में Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. आइये इसकी डिटेल जानते हैं.
Samsung Galaxy S20 FE के स्पेसिफिकेशन- Samsung Galaxy S20 FE में 7nm Exynos 990 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्राइड 10 आधारित One UI 2.0 पर काम करता है. फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इंफिनिटिव O डिस्प्ले मिलेगी. इसके डिस्पले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शनस दिया गया है. इसके डिस्प्ले की 407 पिक्सल वाली डेंसिटी है. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 25W सुपर फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है. फोन वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन में आपको पावर शेयर का ऑप्शन भी मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NFC, और एक USB Type-C टाइप पोर्ट दिया गया है.
Samsung Galaxy S20 FE का कैमरा- इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 12MP का प्राइमरी लेंस है जिसका अपर्चर साइज f/1.8 है. फोन में 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ आता है, जबकि 8MP टेलीफोटो लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. इस फोन में 30X सुपर जूम, नाइट मोड भी दिया गया है. आप इससे 8K वीडियो भी कैप्चर कर सकते हैं. फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत- फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में कुछ साफ नहीं किया गया. माना जा रहा है इसके 4G वेरिएंट के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये हो सकती है. इसके 5G वेरिएंट की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है.
बात करें इसके मुकाबले की तो हाल में लॉन्च हुए वनप्लस 9 5G से इसका मुकाबला होगा. वनप्लस 9 में 6.55 इंच डिस्प्ले दिया गया है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर और 12GB की रैम, 256GB की स्टोरेज दी गई है. इस फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं. जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है. इस फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है.