बुकिंग के पहले ही दिन हिट हुआ गैलेक्सी एस22, कंपनी को 12 घंटे में ही मिली रिकॉर्ड 70 हजार प्री-बुकिंग्स
सैमसंग (Samsung) के गैलेक्सी एस22 (Galaxy S22) सीरीज की बुकिंग 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है. बुकिंग के पहले ही दिन कंपनी को बेहतर रिस्पॉन्स मिला और महज 12 घंटे में रिकॉर्ड 70 हजार प्री-बुकिंग्स हुईं.
काफी लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुए सैमसंग (Samsung) के फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस22 (Galaxy S22) सीरीज की बुकिंग 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है. काफी महंगा होने के बाद भी कंपनी के इस फोन को बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है. सैमसंग का कहना है कि बुकिंग (Galaxy S22 Booking) खुलने के महज 12 घंटे में ही गैलेक्सी एस22 सीरीज फोन की रिकॉर्ड तोड़ प्री-बुकिंग हुई है. कंपनी का दावा है कि 12 घंटे में इस फोन की 70 हजार प्री-बुकिंग्स (Pre-Bookings) हुई है.
क्या है अच्छे रिस्पॉन्स की वजह
दरअसल, इस फोन को मिल रहे इतने अच्छे रिस्पॉन्स के पीछे दो प्रमुख वजह हैं. पहला है इसके तीनों फोन में धांसू फीचर का होना. कंपनी ने गैलेक्सी एस22 के तहत एक साथ तीन फोन (गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22 प्लस और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा) उतारे हैं. तीनों ही फोन धांसू फीचर्स से लैस हैं. वहीं इसके हिट होने की दूसरी वजह प्री-बुकिंग पर मिलने वाले ऑफर्स हैं. सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 की प्री-बुकिंग पर कई ऑफर निकाल रखे हैं. इसके तहत 15-16 हजार रुपये तक का कैशबैक और दूसरे गैजेट पर भारी छूट शामिल है. ये भी एक वजह है कि इसे इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
मिल रहे हैं ये ऑफर
अगर आप गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (Galaxy S22 Ultra) की प्री-बुकिंग करते हैं तो आपको 26999 रुपये वाली गैलेक्सी वॉच 4 सिर्फ 2999 रुपये में मिलेगी. गैलेक्सी एस22 (Galaxy S22) और गैलेक्सी एस22 प्लस (Galaxy S22 Plus) की प्री-बुकिंग करने पर आपको 11999 रुपये वाला गैलेक्सी बड्स 2 टीडब्ल्यूएस (Galaxy Buds 2 TWS) सिर्फ 999 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आपके पास गैलेक्सी एस (Galaxy S) और गैलेक्सी नोट सीरीज है और इसे गैलेक्सी एस22 सीरीज से अपग्रेड करना चाहते हैं तो प्री-बुकिंग के दौरान आपको 8000 रुपये का बोनस भी मिल सकता है. प्री-बुकिंग न कराने पर भी 5 हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिल जाएगा.
ये भी हैं विकल्प
अगर आप इस प्राइस रेंज में गैलेक्सी एस22 के अलावा कोई दूसरा विकल्प देखना चाहते हैं तो आपके पास Apple iPhone 11 Pro, Asus ROG Phone 5 Ultimate, Vivo X70 Pro Plus, Xiomi Mi 11 Ultra और Sony Xperia 3 जैसे अच्छे ऑप्शन हैं. आप इन्हें भी ट्राई कर सकते हैं. इनमें से अधिकतर फोन कीमत के लिहाज से गैलेक्सी एस 22 से कुछ सस्ते ही पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें
Jio ने लॉन्च किए दो नए प्लान, Disney + Hotstar Premium के साथ 1095 GB तक डेटा, जानें कीमत
कम दाम और ज्यादा स्पीड वाले ब्रॉडबैंड की है तलाश तो ये हैं 500 रुपये से कम में बेस्ट ऑप्शन