Samsung Galaxy S23 और S23 Plus पर मिल रहा 10,000 रुपये का डिस्काउंट, क्या आपको इन्हें अब लेना चाहिए?
Galaxy S23 Price Drop: सैमसंग ने अपने महंगे स्मार्टफोन्स की कीमत नई सीरीज के लॉन्च होने से पहले 10,000 रुपये कम कर दी है. इस लेख में जानिए कि आपको इन फोन्स को लेना चाहिए या नहीं?
Samsung Galaxy S23 and S23 plus: कोरियन कंपनी सैमसंग 17 जनवरी को ग्लोबली गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च करेगी. नई सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर S24 सीरीज को बुक कर सकते हैं. इस बीच सैमसंग ने नई सीरीज के लॉन्च होने से पहले पुराने मॉडल्स की कीमत 10,000 रुपये कम कर दी है. ऐसा अक्सर मोबाइल फोन कंपनियों की ओर से किया जाता है ताकि पुराने मॉडल्स की सेल्स बढ़ सके. हम इस लेख में आपको ये बताएंगे कि क्या आपको पुराने मॉडल्स लेने चाहिए या नहीं?
अब इतने में मिल रहे दोनों मॉडल
सैमसंग S23 के 128GB वेरिएंट को अभी आप 64,999 रुपये और 256GB वेरिएंट को आप 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह S23 Plus के 256GB वेरिएंट को आप 84,999 रुपये और 512GB वेरिएंट को आप 94,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप मोबाइल फोन को अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आप 5,000 रुपये का अतरिक्त डिस्काउंट बैंक ऑफर्स का लाभ लेते हुए हासिल कर सकते हैं. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो इन स्मार्टफोन्स को आप और सस्ते में खरीद सकते हैं.
क्या आपको इन्हें अभी लेना चाहिए?
सैमसंग महज कुछ दिन बाद अब गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च करेगी. ये सीरीज AI फीचर्स पर बेस्ड होने वाली है. ऐसे लोग जो नया स्मार्टफोन और फीचर्स को पसंद करते हैं उनके लिए पुरानी सीरीज सब थोड़ी आउट डेटेड है. ऐसे लोगों के लिए नई सीरीज अच्छी रहेगी. हालांकि इस बात का ध्यान जरूर रखें कि नई सीरीज S23 और S23 प्लस के अभी के प्राइस से महंगी होगी.
ऐसे लोग जिनका बजट कम है और वे ऑफर्स को ग्रैब करके नया फोन लेने की सोच रहे हैं उनके लिए S23 और S23 प्लस एक अच्छा ऑप्शन है. ध्यान दें, ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आपके लिए बेस्ट क्या है.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp Account Safety: हैक होने से बचाना चाहते हैं अपना वॉट्सऐप अकाउंट तो इन 3 बातों का रखें ध्यान