10 हजार से 50 हजार तक के ये फोन अब आने वाले हैं... आप भी देख लीजिए आपके लिए कौन सा है सही
Smartphone Launching Dates: यहां हम आपको अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार कुछ स्मार्टफोन और उनकी एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट के बारे बता रहे हैं
Upcoming Smartphone 2023: यह साल कुछ दिनों में खत्म होने वाला है. इस साल कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. लोगो ने इन स्मार्टफोन को काफी पसंद भी किया. नया साल भी अपने साथ नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग लेकर आ रहा है. यह कन्फर्म हो चुका है कि OnePlus 11 5G और Redmi Note 12 सीरीज़ अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज़ 1 फरवरी को भारत में डेब्यू करेगी. यहां हम आपको कुछ स्मार्टफोन और उनकी एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट के बारे बता रहे हैं.
OnePlus 11 5G : इसे 7 फरवरी को लॉन्च किया जाना है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED पैनल मिल सकती है, जो 3216 x 1440p का 2K रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट करेगी. अगर कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 50MP का मैन लेंस, 48MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 32MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. इसमें फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 16MP का लेंस होगा. यह फोन 8k रेजोल्यूशन वीडियो को सपोर्ट कर सकता है. इसमें 100W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की डुअल-सेल बैटरी मिल सकती है.
Find out what awaits on #Cloud11#TheShapeofPower arrives on February 7
— OnePlus India (@OnePlus_IN) December 19, 2022
Redmi Note 12 Series : इसे 5 जनवरी को लॉन्च किया जाना है. इस सीरीज के तहत रेडमी अगले महीने भारत में Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ लॉन्च करेगी. Redmi Note 12 Pro 5G फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच OLED डिस्प्ले, 20: 9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. Redmi Note 12 Pro 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 50MP का मुख्य Sony IMX766 सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 16MP का कैमरा होने की संभावना है. इसके अलावा, इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है.
The #𝐑𝐞𝐝𝐦𝐢𝐍𝐨𝐭𝐞 is back - and this time, it's all about 𝟓𝐆! ⚡
— Redmi India (@RedmiIndia) December 22, 2022
Experience high-speed performance on the #RedmiNote12 5G .😉
Join the 5G revolution: https://t.co/XCYEkVRtrS
Launch on 𝟎𝟓.𝟎𝟏.𝟐𝟎𝟐𝟑.#SuperNote pic.twitter.com/qKkjStG6oK
iQOO 11 5G : यह स्मार्टफोन 10 जनवरी को लॉन्च हो सकता है. यह चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और उम्मीद है कि यह भारत में सेम ही फीचर्स के साथ आएगा. iQOO 11 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट, 2K रेजोल्यूशन और HDR10+ के साथ 6.78-इंच E6 AMOLED डिस्प्ले दी गई है. iQOO 11 में एक फ्लैट पैनल है जबकि iQOO 11 प्रो में कर्व्ड स्क्रीन है. सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC है, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. दोनों फोन में ही 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट है. iQOO 11 में 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है.
iPhone 15: एपल 2023 में अपनी आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करेगा. खबर सामने आई हैं कि अपकमिंग सीरीज कई नए फीचर्स के साथ आ सकती है. इस नई सीरीज में एपल 4 मॉडल्स को पेश कर सकता है. फोन में A17 बायोनिक चिप के साथ पेरिस्कोप जूम लेंस दिया जा सकता है. इसके साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलने की संभावना है. इस नई सीरीज को 2023 में सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
महंगे हो सकते हैं लैपटॉप! लॉन्चिंग पर भी पड़ सकता है असर, चीन में बढ़ते कोरोना के मामले है वजह