Samsung Galaxy S23 Series: सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में अपनी गैलेक्सी S23 सीरीज से पर्दा उठाया था. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिसमें सैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल है. अपडेट ये है कि स्मार्टफोन की सेल ग्लोबली शुरू हो गई है. आप सैमसंग के इन 3 बेहतरीन स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में आपको 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और दो लेंस 10-10 मेगापिक्सल के हैं. 


इस मॉडल पर यहां मिल रहा 5000 का डिस्काउंट


सैमसंग गैलेक्सी S23 को अगर आप अमेजन से खरीदते हैं तो कंपनी आपको 5,000 रुपए का कूपन दे रही है जिसके बाद फोन की कीमत कम हो जाती है. वैसे सैमसंग गैलेक्सी S23 5G की कीमत अमेजन पर 79,999 रुपये तय की गई है. ये कीमत इसके 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की है.


कीमत -


Samsung Galaxy S23/8GB+128GB -74,999 
Samsung Galaxy S23/8GB+256GB 79,999


 Samsung Galaxy S23+ /8GB+256GB 94,999 
Samsung Galaxy S23+ /8GB+512GB 1,04,999 


Samsung Galaxy S23 Ultra/12GB+256GB 1,24,999 
Samsung Galaxy S23 Ultra/12GB+512GB 1,34,999 
Samsung Galaxy S23 Ultra/12GB+1TB 1,54,999


ऐसे कर सकते हैं 25,000 रुपये तक की बचत


सैमसंग गैलेक्सी S23 के तीनों ही मॉडल पर कंपनी आपको 25,050 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है. अगर आप पुराना फोन बदल कर नया फोन खरीदते हैं तो आपको 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. हालांकि इसके लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन एकदम अच्छी होनी चाहिए. 


बजट स्मार्टफोन वालों के लिए लांच हुआ ये फोन


ऐसे लोग जो बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए आज टेक्नो ने भारत में अपना Tecno Pop 7 Pro  स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट 2/64GB और 3/64GB में लॉन्च किया है. बेस वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये है जबकि टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है. स्मार्टफोन की सेल 22 फरवरी से अमेज़न पर शुरू होगी. 


यह भी पढ़ें: Tecno Pop 7 Pro : अच्छे कैमरे, लंबी बैटरी लाइफ और बड़ी डिस्प्ले वाला फोन, जो आपके बजट में भी होगा फिट