Samsung Galaxy S23 Ultra: कोरियन कंपनी सैमसंग जल्द भारत में सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च करने वाली है. ये एक प्रीमियम सीरीज रहेगी जिसमें कंपनी 3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. पहला सैमसंग गैलेक्सी S23, दूसरा सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस और तीसरा सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा है. जानिए इन स्मार्टफोन की कीमत क्या रहेगी. 


इतनी हो सकती है कीमत


इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S23 के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 64,950 रुपये हो सकती है. इसके 256GB वेरिएंट की कीमत अभी सामने नहीं आई है. सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस की बात करें तो इसके 8GB रैम की कीमत 81,000 रुपये के आसपास हो सकती है जबकि सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत करीब 1,13,400 रुपये हो सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कीमत सामने नहीं आई है लेकिन इंटरनेट पर जो खबरें हैं उसके मुताबिक इस प्राइस रेंज में सैमसंग के ये स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं. सटीक जानकारी मोबाइल फोन के लांच होने के बाद ही सामने आएगी. 


सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के फीचर


सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के जिस स्मार्टफोन पर सबकी नजर टिकी हुई है वो है उसका टॉप मॉडल यानी सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा. इस स्मार्टफोन में बहुत कुछ नया और 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने का दावा किया जा रहा है. सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 6.8 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. ये स्मार्टफोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट पर काम करेगा. S23 अल्ट्रा में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 108 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.


जल्द लॉन्च होगा oneplus 11 5G


चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस 7 फरवरी को बाजार में वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. इसके साथ कम्पनी वनप्लस ईयरबड्स प्रो 2 भी पेश कर सकती है. वनप्लस का नया स्मार्टफोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. जबकि फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. वनप्लस 11 5G की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है.


यह भी पढ़ें:


ChatGPT ने बताया राजनीति में कैसे उतर सकते हैं आप, सोशल प्रोफाइल को मजबूत करने के भी दिए टिप्स