बता दें, Samsung Galaxy S23 Ultra की भारत में कीमत 1,24,999 रुपये से लेकर 1,55,000 रुपये तक जाती है. वैसे तो फोन कई फीचर से भरा हुआ है लेकिन इस परेशानी के सामने आने के बाद लोग अब इस फोन पर पैसे खर्च करने से डर रहे हैं.
आपको भी आ रही है समस्या तो ये काम करें
फिलहाल कंपनी की ओर से इस पर कोई कमेंट नहीं आया है. हालांकि कुछ यूजर्स ने परेशान हो रहे लोगों के लिए एक ट्रिक शेयर की है जिसके जरिए वे फोन के पेन को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को 'सेटिंग' में जाकर एडवांस फीचर में जाना होगा और एस-पेन को चुनना होगा. यहां आपको रिसेट एस-पेन पर क्लिक करना होगा. इसके साथ ही आपको यहां 'कीप एस पेन ऑलवेज कनेक्टेड' का ऑप्शन भी दिखेगा. इसे चुनने के बाद आपका पेन हमेशा डिवाइस के साथ कनेक्टेड रहेगा. हालांकि अगर आप इस ऑप्शन को चुनते हैं तो ध्यान रखें कि मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी खत्म होगी क्योंकि ये ब्लूटूथ से काम करता है.
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में आ रहा नया कलर
कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि एपल अगले हफ्ते आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को येलो कलर में लॉन्च कर सकती है. एपल ये रणनीति कई सालों से अपनाएं हुए हैं जहां वो मार्च या अप्रैल के महीने में ऑनगोइंग मॉडल में कलर का बदलाव करता है ताकि सेल को बढ़ाया जा सके. अब ग्राहक दोनों फोन को 4 के बजाय 5 कलर में खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने कर्मचारियों को कहा टाटा बॉय-बॉय, अब यहां ChatGPT से होगा काम