Samsung Galaxy S24 5G Discount and offer: अगर आप किसी प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, लेकिन उसकी महंगी कीमत की वजह से खरीद नहीं पाते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए खास हो सकता है.
दरअसल, हम आपको अपने इस आर्टिकल में आपको सैमसंग के एक ऐसे प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत को कंपनी ने कम किया है. सैमसंग के इस फोन का नाम Samsung Galaxy S24 5G है.
Samsung Galaxy S24 5G का शानदार ऑफर
अगर आप फोन के बारे में जानकारी रखते हैं तो इस फोन की खासियत से वाखिफ जरूर होंगे. यह कोई साधारण फोन नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद सबसे अच्छे प्रीमियम फोन्स में से एक है. इस फोन में कंपनी ने गैलेक्सी एआई की मदद से बहुत सारे शानदार एआई फीचर्स भी दिए हैं, जो यूज़र्स के मोबाइल एक्सपीरियंस को एक अलग-लेवल पर लेकर चले जाते हैं.
यही कारण है कि इस फोन को बहुत सारे यूज़र्स खरीदना चाहते हैं लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है, लेकिन यूज़र्स इसे खरीदने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं. इस फोन को साल 2024 के पहले महीने यानी जनवरी में ही लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने पहली बार अपने इस फोन की कीमत को कम किया है. आइए हम आपको इस फोन को की नई कीमत के बारे में बताते हैं.
यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि सैमसंग ने गूगल पिक्सल 9 सीरीज (Google Pixel 9) के लॉन्च से ठीक पहले अपने इस प्रीमियम फोन की कीमत को कम किया है, जो उनके लिए एक अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी साबित हो सकती है.
हजारों रुपये का डिस्काउंट
Samsung Galaxy S24 5G की कीमत में 12,000 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि, यह एक स्थाई प्राइस कट नहीं है. ऐसा हो सकता है कि सैमसंग भारत में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद अपने इस फोन की कीमत को वापस बढ़ा दे.
सैमसंग ने अपने इस फोन को भारत में 74,999 रुपये में लॉन्च किया है. इस कीमत में कंपनी ने इस फोन का बेस वेरिएंट लॉन्च किया था, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. अब कंपनी ने अपने इसी वेरिएंट की कीमत 12,000 रुपये कम कर दी है और इसलिए यूज़र्स इस फोन को 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
इतना ही नहीं, ग्राहक सैमसंग के इस फोन को 24 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं. यह ऑफर सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 अगस्त 2024 तक उपलब्ध है.
Samsung Galaxy S24 5G के अन्य वेरिएंट्स पर भी 12,000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है. हालांकि, अगर आप इस फोन को और भी कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं. इन सभी शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर आप किसी चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करके अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर्स भी पा सकते हैं.
Samsung Galaxy S24 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.2 इंच की FHD+ Dynamic AMOLED स्क्रीन दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz तक एडजस्ट करता है. भारत में यह फोन Exynos 2400 SoC चिपसेट के साथ आता है.
इस फोन के पिछले हिस्से पर कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का पहला कैमरा 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 12MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ आता है, जबकि तीसरा कैमरा 10MP के टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 12MP का एक फ्रंट कैमरा दिया है.
इस फोन में 4000mAh की बैटरी के साथ 25W का वायर्ड और 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन IP68 rated से सर्टिफाइड है. इन सभी के अलावा इस फोन का सबसे खास फीचर इसमें मिलने वाला गैलेक्सी एआई (Galaxy AI) फीचर है, जिसके जरिए यूजर्स बहुत सारे शानदार एआई फीचर्स (AI Features) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp ने Meta AI Voice समेत कुल 5 नए फीचर्स का किया ऐलान, पूरी तरह से बदल जाएगा आपका अनुभव!