Samsung Galaxy S24: इस धांसू स्मार्टफोन सीरीज की कीमत और प्रोसेसर की डिटेल्स आई सामने, बवाल मचाने को तैयार है सैमसंग
Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग की कंपनी एक बार फिर अपनी एक बेहतरीन स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जिसकी कीमत हरेक यूजर जानना चाहता है. आइए हम आपको लॉन्च से पहले इस सीरीज की कीमत बताते हैं.
Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन बेहद शानदार होते हैं. सैमसंग कंपनी हर साल अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन में इनोवेटिव फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लेकर आती है, जो यूजर्स को उनके फोन के प्रति आकर्षक बनाए रखते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
सैमसंग कंपनी 17 जनवरी 2024 को अपना गैलेक्सी अनकैप्ड इवेंट आयोजित करने वाली है. इस इवेंट का टाइटल Galaxy AI is coming है. इस इवेंट में यूजर्स की नज़र सैसमंग के प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज पर होगी, जिसे कंपनी अपने इवेंट में लॉन्च करने वाली है.
कितनी होगी तीनों फोन की कीमत?
सैमसंग के इस स्मार्टफोन सीरीज में 3 स्मार्टफोन शामिल होंगे, जिनके नाम Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus, और Samsung Galaxy S24 Ultra है. इन तीनों स्मार्टफोन के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही है. ज्यादातर यूजर्स के मन में सवाल है कि सैमसंग अपने इन नए प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत क्या रखेगी. एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के इन तीनों फोन की कीमत साउथ कोरिया में लीक हो गई है, और इटली में भी इन प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत का पता चला है.
विनफ्यूचर के रोलैंड क्वांड्ट ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट किया था, जिसके जरिए सैमसंग के इन अपकमिंग स्मार्टफोन की इटली में कीमत पता चल पाई है. पोस्ट के मुताबिक गैलेक्सी एस24 के 128 जीबी वेरिएंट वाले फोन कीमत EUR 899 यानी करीब 81,900 रुपये होगी, जबकि 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 959 यानी लगभग 87,400 रुपये होगी.
गैलेक्सी एस24 प्लस के 256जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 1,149 यानी करीब 1,04,700 रुपये होगी, जबकि 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 1,269 यानी करीब 1,15,600 रुपये होगी.
सबसे महंगा मॉडल कितने रुपये में मिलेगा?
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत EUR 1,449 यानी 1,32,100 रुपये होगी, जबकि 512GB वाले वेरिएंट की कीमत EUR 1,569 यानी करीब 1,43,000 रुपये होगी. यह इस सीरीज का टॉप वेरिएंट 1TB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत EUR 1,809 यानी करीब 1,64,900 रुपये हो सकती है.
हालांकि, सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की साउथ कोरिया में कीमत इटली के मुकाबले कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक कोरियर में गैलेक्सी एस24 के 256 जीबी वाले मॉडल की कीमत KRW 1,155,000 यानी करीब 73,000 रुपये हो सकती है. वहीं, इस प्रीमियम सीरीज का टॉप वेरिएंट यानी 1TB वाले गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की कीमत KRW 1,496,000 यानी करीब 95,000 रुपये हो सकती है.
बहरहाल, अब देखना होगा कि भारत में सैमसंग अपने इन नए प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत क्या रखती है. हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक इस सीरीज के बेस मॉडल की कीमत 75,000 और टॉप मॉडल की कीमत 1,25,000 रुपये के आसपास हो सकती है. Samsung Galaxy S24 Ultra में सैमसंग की कंपनी एक पॉवरफुल प्रोसेसर दे सकती है, जिसका नाम Snapdragon 8 Gen 3 SoC होगा. अब देखना होगा कि इन फोन को भारत में कितनी कीमत और किन चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाता है.