(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samsung Galaxy S24 Series: फ्री में नहीं मिलेंगे AI फीचर्स, कंपनी ले सकती है आप से पैसा, लेटेस्ट अपडेट जानिए
Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग 17 जनवरी को ग्लोबली गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज को फिलहाल आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं.
कोरियन कंपनी सैमसंग 17 जनवरी को ग्लोबली गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज को लेकर अब तक कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है. इस बीच लीक्स में इस सीरीज के नए फीचर की जानकारी सामने आई है. फेमस ट्रिपस्टर Evan Blass ने एक्स पर सैमसंग गैलेक्सी के मार्केटिंग इमेज को शेयर किया था. हालांकि आप ये पोस्ट एक्स पर उपलब्ध नहीं है. टिपस्टर ने गैलेक्सी s24 सीरीज के AI फीचर्स की भी जानकारी दी थी. इसमें फोन कॉल के दौरान लाइव ट्रांसलेशन, लो लाइट फोटोग्राफी के लिए नाइटोग्राफी ज़ूम और सैमसंग नोट्स ऐप के लिए नोट असिस्टेंट शामिल था.
स्पेक्स ये सब मिल सकते हैं
लीक्स में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में कंपनी 6.8 इंच की QHD + स्क्रीन दे सकती है. इसी तरह S24 प्लस में भी 6.7 इंच की QHD प्लस स्क्रीन और बेस मॉडल यानी S24 में 6.2 इंच की FHD + डिस्प्ले मिलेगी. तीनों ही स्मार्टफोंस में 2600 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है. गैलेक्सी S24 और S24 प्लस में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जबकि S24 अल्ट्रा में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. लीक्स में ये भी कहा गया है कि S24 और S24 प्लस में एल्युमिनियम बॉडी होगी जबकि S24 अल्ट्रा में टाइटेनियम बॉडी कंपनी देगी.
मिलेगा ये नया फीचर
इस सीरीज में एक नया फीचर भी आपको मिलेगा जिसे 'सर्कल टू सर्च' कहा जा रहा है. सर्कल टू सर्च फीचर की मदद से आप अपने स्क्रीन पर जेस्चर के जरिए चीजों को सर्च कर पाएंगे, यानी अब आपको पहले की तरह स्क्रीनशॉट लेकर किसी भी चीज को सर्च करने की जरूरत नहीं है. आप उसे सर्कल, हाईलाइट और टैप कर उसके बारे में अधिक जानकारी जान सकते हैं. ये फीचर गूगल लेंस का नया वर्जन हो सकता है. लीक्स में इस फीचर को S पेन की मदद से इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था. हालांकि अभी ये क्लियर नहीं है कि क्या इसे यूजर्स हाथ के जरिए भी यूज कर पाएंगे या नहीं. गैलेक्सी S24 सीरीज में Bard का भी सपोर्ट गूगल असिस्टेंट के साथ यूजर्स को मिलेगा.
S24 सीरीज में मिलेगा 7 साल का OS अपडेट
जिस तरह गूगल ने अपने पिक्सल 8 सीरीज में 7 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट दिया है, ठीक ऐसा ही सैमसंग भी अपने गैलेक्सी s24 सीरीज के साथ कर सकती है. एंड्राइड हेडलाइंस के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज में 7 साल तक OS अपडेट दे सकती है. अभी तक कंपनी अपने फ्लैगशिप सीरीज को 4 साल तक OS अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट देती थी. लेकिन एंड्रॉयड हैडलाइन की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अब 7 साल तक OS और सिक्योरिटी पैच अपडेट दे सकती है.
2025 के बाद कंपनी ले सकती है इस काम के लिए पैसा
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि गैलेक्सी AI फीचर्स शुरुआत में यूजर्स को फ्री में मिलेंगे लेकिन 2025 के बाद कंपनी इसके लिए कुछ चार्ज ले सकती है. हालांकि इस विषय में अभी डिटेल में जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें, सैमसंग 17 जनवरी को गैलेक्सी s24 सीरीज लॉन्च करेगी और फिलहाल आप इसे 1,999 रुपए देकर प्री-बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: