Samsung Galaxy S24 Series: कोरियन कंपनी सैमसंग आज गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च करेगी. इस सीरज के तहत 3 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे जिसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल है. लॉन्च इवेंट भारतीय समयनुसार आज शाम 11:30 बजे होगा. इवेंट को आप कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन्स के अलावा Galaxy AI को भी लॉन्च कर सकती है.


इस सीरीज की खासियत AI फीचर्स रहने वाले हैं जो कैमरा, एडिटिंग और मोबाइल एक्सपीरियंस को बदलने में मदद करेंगे. कुछ फीचर्स की जानकारी लीक्स में सामने आ चुकी है जिसमें फोन कॉल के दौरान लाइव ट्रांसलेशन, ईमेल राइटिंग, स्मार्ट फोटो एडिटिंग आदि शामिल है. सैमसंग ने स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग काफी पहले शुरू कर दी थी. आप फ्लिपकार्ट, अमेजन या सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये फोन्स को प्री-बुक कर सकते हैं.



तीनों ही फोन्स के स्पेक्स 


Samsung Galaxy S24 Ultra: अल्ट्रा मॉडल की बात करें तो इसमें कंपनी क्वाड कैमरा सेटअप देगी जिसमें आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.  अल्ट्रा में आपको एलुमिनियम की बजाय टाइटेनियम बॉडी मिलेगी. इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की एमोलेड 2x QHD प्लस डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है.
 
Samsung Galaxy S24 Plus: प्लस और बेस मॉडल में आपको एक जैसा ही कैमरा सेटअप मिलेगा.  प्लस में आपको कंपनी 6.7 इंच एमोलेड 2x  QHD प्लस डिस्प्ले देगी, साथ ही इसमें 12GB रैम, 4900 एमएएच की बैटरी और 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा.


Samsung Galaxy S24: फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मिलेगा. इसमें 6.7 इंच की एमोलेड 2x FHD डिस्प्ले, 4000 एमएएच की बैटरी और 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. 


डिजाइन के मामले में गैलेक्सी S24 के बेस और प्लस मॉडल पिछले बार की तरह ही होंगे जबकि S24 अल्ट्रा में आपको कर्व्ड की बजाय इसबार फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है. 


सैमसंग के बाद वनप्लस भारत में Oneplus 12 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इसके तहत 2 फोन लॉन्च होंगे जिसमें वनप्लस 12 और वनप्लस 12R  शामिल है. दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेक्स और कीमत का पता लग चुका है. 12R को कंपनी 40 से 42,000 रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है.


यह भी पढ़ें:


Republic Day Sale: टैबलेट खरीदना है तो इससे अच्छा ऑफर नहीं मिलेगा, 2-4 नहीं पूरे ₹15000 का डिस्काउंट