Samsung Smartphone: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक फोन 4 हजार मीटर से नीचे गिर जाता है और इसके बावजूद भी फोन पर एक स्क्रेच तक नहीं आता. यह फोन कोई और नहीं बल्कि Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा है. यह कंपनी का सबसे महंगा फोन है और बिल्ड क्वालिटी के मामले में यह काफी शानदार है. इसके डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा लेयर दी गई है. 


दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Frank Carballido नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर की है. यूजर ने बताया कि कैसे उनके फोन ने मजबूती से जुड़े सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फ्रैंक का यह सैमसंग फोन उस दौरान नीचे गिरा जब वो स्काईडाइविंग कर रहे थे और उस वक्त अचानक उनका Galaxy S24 Ultra फोन जेब से निकल गया. यह फोन छोटी-मोटी ऊंचाई नहीं बल्कि 4000 मीटर से नीचे गिरा. पहले तो ये फोन आसानी से नहीं मिला. जब फोन को Find My Device फीचर की मदद से ट्रैक किया गया तो इस फोन को ढूंढा जा सका. 






सैमसंग के इस फोन की क्या है खासियत


Samsung Galaxy S24 Ultra फोन 6.8 इंच की QHD प्लस डिस्प्ले और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है. इस फोन में आपको क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा, 10MP का कैमरा 3x ज़ूम के साथ और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. स्मार्टफोन में 5000 एमएच की बैटरी दी गई है. इस सीरीज में आपको AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है जिसमें लाइव कॉल ट्रांसलेशन, चैट असिस्ट, सर्किल टू सर्च आदि शामिल है. सैमसंग इस सीरीज के अलावा भी गैलेक्सी फोल्ड और दूसरे लेटेस्ट डिवाइसेस में AI का सपोर्ट देने वाली है. 


यह भी पढ़ें:-


तहलका मचाने आ रहे हैं मोटोरोला के ये दो फोन, मिलने वाले हैं कई दमदार फीचर