दक्षिण कोरिया की फोन मेकर सैमसंग अलग-अलग कीमत वाले कई स्मार्टफोन्स की बिक्री करती है. जहां Galaxy S सीरीज के तहत कंपनी प्रीमियम फोन्स को बेचती है, वहीं Galaxy A और Galaxy M इसकी किफायती सीरीज है. बाकी सीरीज के मुकाबले, बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड सैमसंग के 'ए' सीरीज स्मार्टफोन्स की है. इस बात का खुलासा काउंटरपॉइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट में हुआ है.


रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में कंपनी द्वारा बेचे गए कुल फोन्स में 42% हिस्सेदारी सिर्फ सैमसंग की ए-सीरीज़ स्मार्टफोन्स की रही है. कैलेंडर ईयर 2021 की हर तिमाही में ए-सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन सैमसंग की बाकी सभी सीरीज के मुकाबले ज्यादा डिमांड में रहे हैं. खास बात है कि इस सीरीज के जरिए कंपनी किफायती फोन्स की बिक्री करती है और इनमें बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश करती है.


कुल मिलाकर 2021 में सैमसंग द्वारा बेचे गए कुल स्मार्टफोन्स में 42% ए-सीरीज़ और बाकी 58% अन्य सीरीज़ के रहे हैं. इसका मतलब है कि सालभर  में बेचे गए सैमसंग के सभी फोन्स में से लगभग दो-तिहाई A सीरीज स्मार्टफोन थे. मिड-रेंज ए सीरीज़ ये डिवाइल उन लोगों को खास पसंद आते हैं जो कम खर्च में एक मजबूत प्रोसेसर के साथ अच्छा सैमसंग स्मार्टफोन चाहते हैं. इस सीरीज का सबसे सस्ता डिवाइस Samsung Galaxy A03 Core है, जिसकी कीमत 8 हजार रुपये से कम है.


आ रहे दो नए A-सीरीज फोन
सैमसंग के 17 मार्च, 2022 को होने वाले इवेंट में Galaxy A53 5G और Galaxy A73 5G लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. ये डिवाइस चीनी कंपनियों द्वारा बेचे जाने वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन के साथ मुकाबला करेंगे. इनमें 5G सपोर्ट, AMOLED डिस्प्ले के साथ 108MP तक का कैमरा दिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास


यह भी पढ़ें: टोल टैक्स बचा देगी Google Maps की यह ट्रिक, यूज करके आप भी कहेंगे- वाह