(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samsung Smartphone Offer: सैमसंग ने 29000 रुपये घटाए इस स्मार्टफोन के दाम, ये है नई कीमत और ऑफर
Samsung Galaxy price Cut: सैमसंग गैलेक्सी S21 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं S21 में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
Samsung Galaxy S21 Offer: 2022 की शुरुआत में गैलेक्सी S22 सीरीज लॉन्च हो सकती है. उसके लॉन्च से पहले, सैमसंग इंडिया ने अपनी 2021 की फ्लैगशिप गैलेक्सी S21 सीरीज की कीमत में कटौती कर दी है। सैमसंग ने इसे सीमित समय के ऑफर के रूप में लिस्ट किया है, 22 दिसंबर, 2021 तक S21 फोन पर छूट लागू रहेगी। यह छूट सैमसंग की ई कॉमर्स वेबसाइट, स्टोर और दूसरी ई कॉमर्स वेबसाइट पर दी जा रही है. इस सीरीज के फोन सैमसंग की वेबसाइट से खरीदने पर 16859 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy S21 5G Phantom Violet की कीमत 83999 रुपये है, Galaxy S21 128GB के बेस वेरिएंट की कीमत में 29009 रुपये की कटौती की गई है. जिसके बाद इसकी कीमत 54999 रुपये रह गई है. इसके अलावा इस पर 5,000 रुपये का ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर दिया जा रहा है या फिर 5000 रुपये का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है. इस तरह इसे केवल 49999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Galaxy S21+ ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्स S21 प्लस पर भी S21 की तरह ही ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसकी कीमत में भी कटौती की गई है. जिसके बाद इसकी कीमत 71,999 रुपये रह जाती है. इसके अलावा 5000 रुपये का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है.
यह भी पढें: Scam Alert: WhatsApp पर शुरू हुआ ठगी का एक और खेल, ‘हैलो मॉम’ और ‘हैलो डैड’ वाले मैसेज से रहें सावधान
गैलेक्सी S21 और गैलेक्सी S21+ दोनों ही काफी हद तक एक जैसे हैं, डिस्प्ले साइज और बैटरी पावर को छोड़कर। ये दोनों Exynos 2100 चिपसेट पर के साथ आते हैं जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के जैसा पर्फोर्मेंस देता है। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. दोनों ही फोन्स में HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह फोन Android 12 पर आधारित सैमसंग के नए One UI 4.0 के साथ आते हैं.
यह भी पढें: Iphone Offer: आईफोन 13 मिनी पर मिल रहा 36000 रुपये तक का ऑफर, कीमत 69900 रुपये से शुरू, जानिए कहां और कैसे
बैटरी और डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्स S21 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं S21 में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है. फोन का कुल वजन 200 ग्राम है.