Samsung Galaxy Tab A7 2022 जल्द हो सकता है लॉन्च, फीचर्स को लेकर हुआ यह खुलासा
Samsung स्मार्टफोन के साथ टैबलेट के बाज़ार में भी अपनी पकड़ बनाए हुए है. कंपनी जल्द ही अपना नया टेबलेट Samsung Galaxy Tab A7 2022 मार्केट में उतार सकती है. मीडिया रिपोर्ट के जरिये इस नए टैब के फीचर्स और कीमत सामने आई हैं.
Samsung Galaxy Tab A7 2022: सैमसंग (Samsung) अपने नए टैबलेट Samsung Galaxy A7 2022 को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. यह Samsung Galaxy A7 टैबलेट का 2022 एडिशन होगा. मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से इस नए टैबलेट के लॉन्च से पहले ही इसके कई फीचर्स सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने पिछले टैब Samsung Galaxy A7 के कुछ फीचर्स को नए टैबलेट में ज्यो का त्यो ही पेश कर सकती है.
Samsung Galaxy Tab A7 2022 के संभावित फीचर्स
- Samsung Galaxy Tab A7 2022 टैबलेट में Unisoc T618 प्रोसेसर मिल सकता है.
- Samsung Galaxy Tab A7 2022 टैब की 10.4 इंच की TFT स्क्रीन हो सकती है, जिससे 1200 X 2000 पिक्सेल पर resolution दिया जा सकता है.
- सैमसंग इसे 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है. इसके अलावा, इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 1 TB तक की expandable मेमोरी का ऑप्शन भी मिल सकता है.
- Samsung Galaxy Tab A7 2022 में 8 MP का सिंगल बैक कैमरा मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसके साथ ही, फ्लैश लाइट के होने की उम्मीद कम ही बताई जा रही है.
- Samsung Galaxy Tab A7 2022 Android 11 के साथ पेश हो सकता है.
- Samsung Galaxy Tab A7 2022, 4G Lite और Wi-Fi नेटवर्क दोनों के सपोर्ट के साथ आ सकता है.
Samsung Galaxy Tab A7 2022 की कीमत
अनुमान लगाया जा रहा है कि सैमसंग इसे बजट सेगमेंट में ही पेश करेगी. इस हिसाब से भारत में सैमसंग के इस टैब की कीमत 15,900 रुपये होने की उम्मीद है.
Samsung Galaxy A7 के फीचर्स
सैमसंग के पुराने Samsung Galaxy A7 टैब में 7040 mah की बैटरी दी गई है. ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस नए टैब में भी इतनी ही बैटरी देगी. Galaxy A7 टैबलेट का वजन 476 ग्राम था.
नोट: Samsung Galaxy Tab A7 2022 के सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से ही मिली है. ऐसे में यह केवल अनुमानित कीमत और फीचर्स हैं. यहां यह स्पष्ट कर दें, कि सैमसंग ने अपने इस टैबलेट के किसी भी फीचर और कीमत को लेकर कोई अधिकारी बयान नहीं दिया है.
Samsung फ्री में बदल रही इन स्मार्टफोन की डिस्प्ले, जानें डिटेल्स