Samsung Galaxy Tab S6 Lite के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक
कंपनी नए Galaxy Tab S6 Lite को इस साल लॉन्च कर सकती है, इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से संकट में है तो ऐसे में किस महीने में इसे लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई अहम जानकारी नहीं मिली है.
नई दिल्ली: Samsung अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के साथ-साथ गैलेक्सी टैब के लिए भी जाने जाते हैं. कंपनी अब Galaxy Tab S6 Lite को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस नए टैब को ताइवान में सर्टिफाइड किया गया है. इतना ही नहीं इसे ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Tab S6 Lite को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है और इसके फीचर्स भी सामने आ चुके हैं. लेकिन Samsung ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. एक जर्मन की वेबसाइट winfuture की रिपोर्ट की मानें तो नए Galaxy Tab S6 Lite में 10.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, स्क्रीन रेजोल्यूशन 2000x1200 होगा. इसके अलावा इसमें S Pen का सपोर्ट मिलेगा.
परफॉरमेंस के लिए नए Galaxy Tab S6 Lite में Exynos 9611 चिपसेट मिलेगा. आपको बता दें कि कंपनी इस चिपसेट को अपने मिड रेंज स्मार्टफोन में भी इस्तेमाल करती है. माना जा रहा नया Galaxy Tab S6 Lite मिड रेंज सेगमेंट में आएगा. इसके अलावा इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं.
कनेक्टिविटी के लिए नए Galaxy Tab S6 Lite में LTE + GPS और WiFi दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसके अलावा इसमें एनएफसी और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा शामिल किया जाएगा. पावर के लिए 7040mAh की बैटरी मिल सकती है. इस डिवाइस का कुल वजन 467 ग्राम होगा.
माना जा रहा है कि कंपनी नए Galaxy Tab S6 Lite को इस साल लॉन्च कर सकती है, इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से संकट में है तो ऐसे में किस महीने में इसे लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई अहम जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें 6 ख़ास फीचर्स के साथ टॉर्च वाला ब्लूटूथ स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत