(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सैमसंग ने लॉन्च किए 3 नए टैब, 32999 रुपये तक का मिल रहा है ऑफर जानिए क्या हैं फीचर्स
एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदने पर 10000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा Galaxy Tab S8 सीरीज की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध हैं.
सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8+ और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा शामिल हैं. गैलेक्सी टैब S8 सीरीज का अनवील सैमसंग के 'गैलेक्सी अनपैक्ड' इवेंट में 10 फरवरी को सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफ़ोन के साथ किया गया था.
Samsung Galaxy Tab S8 Ultra कीमत और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा - सबसे बड़े एंड्रॉयड टैबलेट में से एक है. इसमें 12GB की रैम के साथ 256GB इंटरनल मैमोरी दी गई है और इसकी कीमत वाई-फाई वैरिएंट के लिए 1,08,999 रुपये है जबकि 5G वैरिएंट की कीमत 1,22,999 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा ग्रेफाइट रंग में उपलब्ध है.
गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा में 14.6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 6.3 मिमी पतले बेजल के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है, जो वास्तव में इमर्सिव अनुभव के लिए मैक्सिमम स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के लिए है.
Samsung Galaxy Tab S8 and S8+ की कीमत कलर और वेरिएंट
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 और टैब S8+ 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हैं. सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 58,999 रुपये है जबकि 5G वेरिएंट की कीमत 70,999 रुपये है. वहीं, गैलेक्सी टैब एस8+ के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये और 5जी वेरिएंट की 87,999 रुपये है. दोनों टैबलेट तीन कलर ऑप्शन- ग्रेफाइट, सिल्वर और पिंक गोल्ड में उपलब्ध हैं.
Samsung Galaxy Tab S8 series लॉन्च ऑफर्स
Galaxy Tab S8 सीरीज 22 फरवरी से 10 मार्च के बीच Samsung.com और सैमसंग के अन्य ऑथराइज्ड पार्ट्नर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी. गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज की प्री-बुकिंग करने वाले खरीदारों को 22,999 रुपये तक का मुफ्त कीबोर्ड कवर मिलेगा.
इसके अलावा गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा की खरीद पर 10,000 रुपये, गैलेक्सी टैब एस8+ की खरीद पर 8,000 रुपये और गैलेक्सी टैब एस 8 की खरीद पर 7,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. हालांकि यह कैशबैक केवल एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदने पर ही मिलेगा. Galaxy Tab S8 सीरीज की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: वीवो ने अपनी इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
यह भी पढ़ें: 6GB तक की रैम और 3 कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, कीमत 7499 रुपये