Samsung Galaxy Tab S9 Series launched: कोरियन कंपनी सैमसंग ने 2 स्मार्टफोन, 1 स्मार्टवॉच और S9 टेबलेट सीरीज लॉन्च की है. Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज के तहत कंपनी ने 3 टैब लॉन्च किए हैं जिसमें Tab S9, Tab S9 Plus और Tab S9 Ultra शामिल है. फिलहाल आप इन टेबलेट को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं. तीनो ही मॉडल में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट मिलता है.
कीमत
प्राइस की बात करें तो Samsung Galaxy Tab S9 की कीमत 799 डॉलर यानि 65,553 रुपये, S9 Plus की कीमत 999 डॉलर यानि 81,962 रुपये और S9 Plus Ultra की कीमत 1,199 डॉलर यानि 98,371 रुपये है. ध्यान दें, फिलहाल कंपनी ने ग्लोबल प्राइस रिवील किया है. भारत में ये टैब किस कीमत पर लॉन्च होंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं है. टैब को आप Beige और ग्रेफाइट कलर में खरीद पाएंगे.
स्पेक्स
Samsung Galaxy Tab S9+ में 12.4-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जबकि बेस मॉडल में 11-इंच और टैब एस9 अल्ट्रा में 14.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है. तीनो ही 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं. टैब के बेस मॉडल में आपको सिंगल कैमरा फ्रंट और बैक में मिलता है. इसमें रियर पैनल पर 13MP का कैमरा और फ्रंट में 12MP का कैमरा है. S9 प्लस में रियर पैनल में 12+12MP के दो कैमरा मिलते हैं. टॉप मॉडल में 13+8MP के दो कैमरा रियर पैनल में और फ्रंट में 12+12MP के दो कैमरा मिलते हैं. बेस मॉडल में 8,400mAh की बैटरी, S9 प्लस में 10,090mAh की बैटरी और टॉप मॉडल में 11,200mAh की बैटरी मिलती है.
टेबलेट के साथ S-pen का सपोर्ट मिलता है जिससे आप आसानी से कई काम बड़ी स्क्रीन पर कर सकते हैं. सैमसंग के बाद 31 जुलाई को जियो भारत में एक सस्ता लैपटॉप लॉन्च करने वाली है. JioBook लैपटॉप के फ्रेश एडिशन को आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. लैपटॉप की कीमत 20 से 25,000 रुपये के बीच होगी.
यह भी पढ़ें: अब @Twitter नहीं इस यूजरनेम से आप ढूंढ पाएंगे कंपनी की प्रोफाइल